आकोला(अवेस सिद्दीकी):महानगर पालिका के शहीद टीपु सुलतान सभागृह में स्थायी समिति की सभा का योजन किया गया था जिसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर मंजूरी दी गई। सभा मे पथ दिप सबंधी खर्च करने का मुद्दा गुंजा जिसमे हस्तक्षेप करते हुए पुराने एलईडी लाइट कहा गए एसा प्रश्न स्थापित करते हुए स्थायी समिति सदस्य मो इरफान ने आरोप लगाया कि लाईट पार्षदों के ही घरों में रखे हुए है,मानो वे अन्य पार्षदों को चोर साबित करना चाहते हो तभी पारषद बाल टाले ने सभापती से मांग की के पार्षद इरफान स्पष्ट करे वे क्या कहना चाहते है तब पार्षद मो इरफान उत्तर देने में असमर्थ रहे मामला और गरमा गया सभी स्थायी सभा सदस्यो ने पार्षद इरफान से प्रश्न किया की वे उन पार्षदों के नाम की सूची दे जिनके घरों पर एलईडी लाईट रखे हुए है तथा सभापति उनपर अपराध दर्ज कराए क्योंकि एलईडी मनपा की संपत्ति है न कि पार्षदों के निजी उपयोग के लिए तब अपने ही शब्दों से पार्षद इरफान फिर गए आरोप लगाना एव बे बुनियाद शब्द उन्हें महंगे पढ़ गए सभी के सामने उन्होंने मुह की खाई किन्तु बाल टाले अपने शब्दों पर कायम रहे वे यही कहते रहे कि पार्षद इरफान उन पार्षदों की सूची सभापति के समक्ष पेश करे जिनके घरो पर एलईडी लाइट रखे हुए है या फिर पार्षद इरफान सभी सम्मानिय सदस्यो पर बे बुनियाद आरोप लगाने की गलती की माफी मांगे दुविधा में फंसे पार्षद इरफान ने ख़ुद ही कबूल करलिया की स्वयं उनके यहां 10 से 15 एलईडी लाइट रखे हुए है जो वे मनपा में लाकर वापस करेंगे इससे ज्ञात होता है कि मनपा में दबंगाई चलती है। मनपा की संपत्ति एलईडी लाइट पार्षद के घर कैसे मौजूद है तथा जब वे कबूल कररहे है तो अन्य पार्षदों के अलावा स्वयं उनपर ही क्यों न अपराध दर्ज कराया जाए ऐसी चर्चाए पार्षदों में जारी है। दुसरो के लिए गड्डा खोदना एवं कीचड़ उछालना उन्हें भारी पड़गया।सभा मे स्वयं उनके घर एलईडी होने की बात गरमा जाने पर वे फिर से अपने शब्दों से फिर गए एव मैं केवल उधारन दे रहा था कह कर चुप्पी साध ली। वे अपनी बढाई बताने के चक्कर मे खुद ही मुह की खा गए इससे ज्ञात होता है कि महानगर के कॉंग्रेसी केवल आरोप लगाने,विरोध करने,कीचड़ उछालने एव अपनी बढाई साधने में व्यस्त है केवल बहती गंगा में हाथ धोना जानते है।कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाला अकोला कांग्रेस की जर्ज इमारत बन गया है क्योंकि कई कांग्रेसी अपने कर्तव्य निभाने में तो असमर्थ है किंतु बढ़ाई करने में पिछे नही