धुलिया (वाहिद काकर ): मोहाड़ी पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान संदिग्ध वाहनों की तलाशी में एक कार से दो बोरों में भरा अफीम डोडा पोस्त बरामद किया। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया हैं .इस कार्यवाही में पुलिस ने तीन लाख 44 हजार चार रुपये की सामग्री भी बरामद किया है ।
थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल ने पकड़ा अफीम तस्कर
थाना अधिकारी अभिषेक पाटील ने बताया कि सुबह शनिवार की बीती रात साढे 8 बजे उप अधीक्षक के निर्देशानुसार नाकाबंदी की गई। जिस में करीब ग्यारह किलो अफ़ीम बोंड डोडा पोस्त मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही थी। सीएसपी सचिन हिरे को मुखबिर से सूचना मिली कि मध्यप्रदेश से शिरपुर धुलिया होकर नासिक की दिशा में एक हुंडई की कार में गैरकानूनी तरीके से नशीले मादक पदार्थों की तस्करी होनी है जिस में हिरे ने मोहाड़ी थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटील को सूचित किया और नाके बंदी के आदेश दिए
3 लाख 44 हजार 4 सौ की सामग्री पुलिस ने जब्त की
शुक्रवार की देर रात को मोहाड़ी पुलिस ने थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक पाटील के नेतृत्व में ललिंगटोल नाके के समीप वाहनों की जांच के समय एम एज 19 : 2519 की जांच शुरू की तो पिछली सीट पर दो प्लास्टिक बैग मैदे की दो बोरियों में से करीब 11 किलो अफ़ीम बोंड जिस का मूल्य 44 हजार चार सौ रुपये पुलिस ने बताया है और एक हुंडई की ईऑन वाहन 3 लाख रुपये की बरामद किया है . मोहाड़ी पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में मंगेश छोगा लाल पावरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है .
इस कार्यवाही को पुलिस अधीक्षक एम रामकुमार अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे के मार्गदर्शन में मोहाड़ी थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटिल के नेतृत्व में पुलिस उप निरीक्षक स्वप्निल राजपूत पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र मराठे प्रभाकर ब्राह्मणे श्याम निकम सुनील भावसार गणेश भामरे सचिन वाघ जितेंद्र वाघ सखाराम खांडेकर ने धर दबोचा है . मामले की अगली सुनवाई जांच पड़ताल थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक पाटिल कर रहे हैं ।


