धुलिया(वाहिद काकर): सिटी पुलिस ने अज्ञात मोटरसाइकिल सवार धूम स्टाइल में मोबाइल फोन लूट गैंग का खुलासा किया है .पुलिस ने दो बदमाशों के कब्ज़े में से एक लाख 28 हजार 5 सौ28 हजार रुपये के मोबाइल फोन और एक मोटर साइकिल बरामद किया है .
थाना प्रभारी अधिकारी गांगुर्डे की सफलता पूर्वक दबिश
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिटी पुलिस थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े नागरिकों और विद्यार्थियों के हाथों में से मोबाइल फोन चोरी छीना झपटी की वारदातों में दिन-ब-दिन इजाफा होते जा रहा था जिसका संज्ञान लेते हुए जिला पुलिस अधीक्षक एम. रामकुमारने शहर में नाके बंदी और मामला खुलासा करने का आदेश शहर प्रभारी अधिकारी दिलीप गांगुर्डे को जारी किए थे जिसमें पुलिस ने उसके खुफिया तंत्र को सूचित किया और हाई प्रोफाइल पिक्चर फोन इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति की निगरानी रखने की सूचना की गई थी जिसमें शनिवार की बीती रात को थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप गांगुर्डे को मुखबिर से सूचना मिली किक 2 मोबाइल फोन गिरोह के सदस्य जो श्रीमराम नगर से साक्री रोड स्थित मार्केट में मोबाईल फोन चोरी के इरादे से आ रहे हैं .थाना प्रभारी अधिकारी गांगुर्डे ने उक्त परिसर में जाल बिछाकर मुखबिर की सूचना अनुसार खुशाल और मनोज अशोक मोकल तथा शंकर बालकृष्ण रेड्डी को सिटी पुलिस ने अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे के सीएसपी हीरे मार्गदर्शन में शहर थाना प्रभारी अधिकारी दिलीप गांगुर्डे के नेतृत्व में एएसआई नाना आखाड़े हीरालाल बैरागी पुलिस हेड कांस्टेबल मिलिंद सोनवणे किरण जगताप भिकाजी पाटिल पुलिस नायक कबीर शेख एकलाख पठान मुख्तार मंसूरी योगेश चौहान संदीप पाटिल प्रह्लाद वाघ दिनेश परदेसी युवराज पवार राहुल पाटिल पंकज खैरमोडे कमलेश सूर्यवंशी ने पकड़ लिया पुलिस ने दोनों अभियुक्तों से कड़ी जांच की जिसमें उन्होंने बताया कि उन्होंने17 मोबाइल फोन चोरी की वारदातो को अंजाम दिया है .
यह फोन हुए बरामद
एक रेडमी मोबाइल वन लाइट 7 हजार525 रुपए का एक मोबाइल एमआई एमडी 16एस दस हजार रुपये का ओपो कंपनी का गोल्डन कलर का मोबाइल जिसका मूल्य ₹8 हजार एक मोबाइल फोन सेमसंग जे2 5000 का एक मोबाइल फोन एमआई का 6 हजार रुपये का एक Samsung कंपनी का मोबाइल ₹5000 का एक सेमसंग जे2 कंपनी का 5000 मलिक मोबाइल एक Samsung कंपनी का ₹4000 का मोबाइल एक मोटरसाइकिल 50 हजार की एम एज 18ए एफ 1388 एक तीन हजार रुपये का मोटोरोला कंपनी का मोबाइल एक सेमसंग जे2 ₹2000 मूल्य का मोबाइल एक 3हजार पाच सौ रुपये का एक जे 7 प्राइम मोबाइल एक 4 हजार रुपये का लावा ए 97 मोबाइल फोन एक Samsung कंपनी का ए 700 मोबाइल एक 4 हजार रुपये का एमआई मोबाईल नोट4 एक एमआई का नोट3 मोबाइल एक 2500 रूपए का एलवायएफ तथा एक एलवायएफ कंपनी का मोबाईल 3 हजार रुपये मूल्य का मिलाकर पुलिस ने दोनों अभियुक्त के कब्जे से 1 लाख 28 हजार 528 रुपये के मोबाइल फोन तथा एक बाइक बरामद किया है.


