जामनेर (तेज समाचार डेस्क). जामनेर एमआइडीसी मे उद्योगो के लिए अब तक 600 एकड सरकारी जमिन का संपादन किया गया है जल्द हि किसानो को पर्याप्त मुआवजा देकर 1400 एकड जमिन को संपादीत किया जाएगा . जनता से कीए सभी वादो को पुरा करना हि हमारा एकमात्र लक्ष्य है ऐसा प्रतिपादन जलसंपदा मंत्री गिरीश महाजन ने किया . जामनेर एमआइडीसी के बुनीयादी विकास ढाचे के काम की शनीवार को मंत्रीजी के हाथो नींव रखी गयी . अपने संबोधन मे महाजन ने कहा की टेक्सटाइल पार्क प्रोजेक्ट को विधानसभा मे मंजुरी मिल गयी है जिसके बाद एमआइडीसी मे इस पार्क से कपास प्रक्रिया प्लैंट लगेंगे जिससे हजारो बेरोजगारो को रोजगार मिलेगा . वाघुर बाँध से 40 गांवो की कृषि भुमी सिंचायी की लिफ़्ट परीयोजना का काम अंतिम चरण मे है , अगले महिने मुख्यमंत्री के करकमलो से 1400 करोड के उपलब्ध निधी से भागपुर योजना का काम आरंभ किया जाएगा , बलिराजा योजना तहत सभी सिंचायी प्रकल्प पुरे किए जाऐगे , जलगाव मे 135 एकड जमिन पर मेडीकल हब बनाया जा रहा है , आनेवाले कुछ सालो मे जामनेर सुबे मे सबसे सुंदर और आकर्षक शहर बनने जा रहा है . मंच पर जिला परिषद अध्यक्षा उज्ज्वला पाटील , नगराध्यक्षा साधना महाजन , निगम के सभी भाजपा सदस्य , जि प सदस्या रजनी वाघ , जे के चव्हान , पंचायत समिती सभापती रुपाली पाटील समेत भाजपा पदाधिकारी उपस्थित रहे . इस कार्यक्रम कि प्रस्तावना श्री गिरी ने की . सुत्र संचालन नवलसिंग पाटील ने किया .