हरिद्वार (तेज समाचार प्रतिनिध) उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की गरमागरम चर्चाओं में बाकी लोग ऐसे गुम हुए कि किसी को कोई खबर भी नहीं कि अन्य प्रदेशों में क्या चल रहा है. ऐसा ही हाल कुछ उत्तराखंड का भी है. योगी के साथ ही साथ उत्तराखंड के सीएम पद की शपथ लेनेवाले त्रिवेन्द्र रावत ने गुरुवार को पुण्य नगरी हरिद्वार का दौरा किया और प्रदेश में भाजपा सरकार के गठन के बाद संतों से आशीर्वाद लिया. सीएम रावत ने जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज और शांतिकुंज के प्रणव पांड्या से मुलाकात की. इस दौरान शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक भी सीएम के साथ मौजूद रहे.
सीएम रावत ने कनखल स्थित जगद्गुरु आश्रम में शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से भी मुलाकात की. सीएम रावत ने देव संस्कृत विश्व विद्यालय पहुंचकर शांतिकुंज प्रमुख डॉ प्रणव पांड्या से भी मुलाकात कर आशीर्वाद लिया.सीएम रावत ने संतों से आशीर्वाद के बाद कहा कि आध्यात्म की नगरी में आज आकर उनका मन बेहद शांतिपूर्ण महसूस कर रहा है. मन की शांति के लिए आज दुनिया अपने-अपने स्तर से जुटी है और यहां आकर मन को बड़ी शांति मिलती है बल्कि शांतिकुंज से देश भर में जो चेतना का प्रवाह हुआ है वो हम सब के लिए ही नहीं देश के लिए गौरव की बात है. वहीं, सीएम रावत ने कहा कि चार धाम यात्रा की तैयारी को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है, व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया जाए और यात्रियों को किसी तरह की परेशानी न हो इसपर विशेष ध्यान देने की बात कही गयी है