जामनेर (तेज समाचार प्रतिनिधि). पुलिस निरीक्षक नजीर शेख के बतौर अप्पर अधीक्षक चालिसगांव तबादले के बाद जामनेर थाने के प्रमुख के रूप में प्रतापसिंह शिकारे ने अपना पदभार संभाला है. मूल रूप से औरंगाबाद निवासी शिकारे 27 सालों की पुलिस सेवा में रहते 12 सालों से विभिन्न थानों में पुलिस निरीक्षक की जिम्मेदारी संभाल चुके है. बुलढाना में स्थानीय अपराध शाखा के प्रमुख के रूप मे वह तीन साल तक कर्तव्यरत रहे हैं.
पत्रकारों से वार्तालाप मे शिकारे ने कहा कि उम्मीद करता हूं कि जामनेर में काम करने का अनुभव अच्छा रहेगा. पुलिस स्टेशन की अस्थायी इमारत में कई बुनियादी सुविधाएं करना मेरी प्राथमिकता रहेगी, जिससे आम लोगों को दिक्कत नहीं होगी. किसी विषय को लेकर समाज में मीडिया की भूमिका इस लिए बेहद महत्वपूर्ण है कि जिससे अपराधों को होने से पहले ही समय पर रोका जा सकेगा और कनून व्यवस्था बनाए रखने में मदद होगी.