तहसीलदार ने पकड़े रेत की अवैध परिवहन के डंपर लाखो की सामग्री ज़ब्त
धुलिया(वाहिद काकर ):पुलिस व राजस्व विभाग ने कार्रवाई करते हुए क्षमता से अधिक व अवैध रेत लेकर जा रहे पांच ट्रक व डंपर को पकड़ा है। जिसमें एक डंपर की पासिंग भी नही कराई गई थी जिस में तस्करों ने बिना नंम्बर के डंपर से रेत अवैध परिवहन करते हुए साक्री तहसीलदार दीपक भोंसले ने धर दबोचा है . पिंपलनेर थाने में अवैध रेत परिवहन के आरोप में मामला दर्ज कराया गया है .
पिंपलनेर स्थित पांजरा नदी से बड़े पैमाने पर अवैध रेत उत्खनन तथा परिवहन की सूचना
की शिकायत लगातार मिल रही थी इसके बाद तहसीलदार व राजस्व विभाग ने अवैध रेत का परिवहन करने वालों पर कार्रवाई के लिए निकले। इस दौरान पिंपलनेर के समीपवर्ती इलाकों से नासिक की दिशा में रेत से भरे पांच डंपरों व ट्रकों को उन्होंने पकड़ा। कुछ चालकों के पास रायल्टी तो मौजूद थी लेकिन ट्रकों में क्षमता से अधिक रेत भरी थी। वहीं कुछ डंपर चालकों को बिना रायल्टी के रेत ले जाते हुए पकड़ा। राजस्व विभाग ने ने बताया कि विभाग के द्वारा समय-समय पर रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की जाती है और आगे भी कार्रवाई का यह क्रम लगातार जारी रहेगा।
पकड़े गए ट्रक व डंपरों में सभी बाहर के
राजस्व व पुलिस विभाग ने अवैध रेत से भरे हुए जिन ट्रक व डंपरों को पकड़ा है, उनमें से अधिकांश वाहन बाहर के है। स्थानीय ट्रक व डंपरों पर विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। बीते कुछ दिनों में की गई रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में अधिकारियों ने नासिक सहित अन्य जगहों के डंपरों को ही अपनी गिरफ्त में लिया है और स्थानीय ट्रक व डंपर चालकों पर अधिकारियों की मेहरबानी देखने को मिल रही है। स्थानीय स्तर पर भी बड़े पैमाने पर रेत का अवैध परिवहन कई रेत माफियाओं के द्वारा किया जा रहा है और इन डंपरों को पकड़ने के संबंध में अधिकारियों ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की है।
इन नंबरों पर मामला हुआ दर्ज
MH_15
FV_2077
चालक-रविंद्र वलवी उम्र29मु.पो.नाशिक
मालक-दीपक पवार
मु.पो.आडगाव(नाशिक)
MH 41 AU 8478
चालक-हनुमान पवार(28)
मालक-देवा मोरे
मु.पो.देवला
MH39AD0350
चालक-मानसिंग मोरे(27)
भिलाईपाडा(नंदुरबार)
मालक-रफीक मन्सारी मु.पो.नंदुरबार
MH15
FV-8055
चालक-विठल गागुंरडे(30)मु.पो.सोग्रस(नाशि
MH-15
FV-5166

