धुलिया(वाहिद काकर ):आरक्षण सहित विभिन्न मांगों को लेकर मराठा समुदाय ने गुरुवार को महाराष्ट्र बंद का ऐलान किया है जिसके चलते एसटी महामंडल की धुलिया परिमंडल में गुरुवार की रात 12:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक करीब 70 लाख रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचा है इस प्रकार की जानकारी डिवीजन अधिकारी मनीषा सपकाल ने बताया है .
मराठा समुदाय ने आरक्षण की मांग को लेकर संपन्न महाराष्ट्र में बंद का ऐलान किया है st परिवहन ने सुरक्षा के लिहाज से धुलिया संभाग की 1665 सवारी यात्री बसों की आगमन पर रोक लगा कर बसों को रद्द किया गया क्योंकि बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा राज्य परिवहन निगम की बसों को निशाना बनाया जाता है . इस दौरान धुलिया संभाग बस स्टैंड से 1 लाख 7 हजार किलोमीटर की यात्रा प्रभावित हुई है . बस स्टेशन परिसर में ड्राइवर तथा चालक फुर्सत के लम्हों में एक दूसरे से चर्चा करते हुए दिखाई दिए वहीं पर बस स्टैंड पर सन्नाटा छाया हुआ दिखाई दिया धुलिया बस स्टैंड से प्रतिदिन 26 हजार के करीब यात्री मध्य प्रदेश गुजरात तथा महाराज के विभिन्न शहरों में सफर करते हैं .धुलिया बस स्टैंड से650 बसें चलती ग्रामीण तथा अंतर राज्य में चलती है लेकिन गुरुवार की रात से शाम 5:00 बजे तक धुलिया शहर के बस स्टैंड का करीब 15
लाख रुपये का राजस्व का नुकसान हुआ इस प्रकार की जानकारी डिपो मैनेजर भगवान जगनोर ने बताया है.

