शिरपुर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):विश्व आदिवासी दिवस शिरपुर मे धूमधाम से मनाया गया। जिसमे तहसिल के लाखों आदिवासी नृत्य, वाद्य, हत्यारे एवं पारंपरिक वेशभूषाओंमे शामिल हुए। कल हुए विश्व आदिवासी दिवस के अवसरपर विधायक काशिराम पावरा के साथ सभी पार्टी के आदिवासी नेताओं ने हिस्सा लिया। जिसमे रॅली निकाली गई जिस कारण शहर का मुख्य रास्ता पूर्णत:बंद रहा।

न्रत्य ,वाद्य ,एवं पारंपारिक वेषभूषाओं मे आदिवासी हुए शामिल
सुबह11 बजेसे चोपडा जीन आश्रमशाला से शुरू हुई सांस्कृतिक रैली पांचकंदील, कुभारटेक, शहादारोडसे कार्यक्रमस्थल विठ्ठल लान्स पहुँची। वहाँ आदिवासी देवता देवमोगरा माता, बिरसा मुंडा, खाज्या नाईक, एकलव्य की प्रतिमा का पूजन कर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक काशिराम पावराने युवाओं को नशा से परे रहने की सलाह देते हुए शिक्षा के लिए कडी मेहनत कर हर क्षेत्रमे अपने नामके साथ समाज का नाम ऊँचा करनेका आवाहन किया। वहीं क्रांतिकारकोंके विचार अपनाने को कहते हुए शिक्षा कर नोकरी पाकर मजदूरी छोडने के लिए कडी मेहनत करनेपर जोर दिया। इससे पहले रैलीमे तहसिलके हर गाँव के आदिवासियों ने हिस्सा लिया। जहां हत्यारोसमेत विभिन्न वेशभुषाओं मे होली नृत्य करते ढोल, मांदल एवं डिजेपर थिरके। जिनमे महिला लडकियां विशेष आकर्षण रही। कल समाजने एकता दिखाते हुए विधायक, जिला परिषद, जनपद सदस्य, ग्रामपंचायत सदस्य के साथ समाजजनोंने उत्स्फूर्त सहभाग लिया। जिससे रैली की शोभा और बढ गई।
आमु आखा एक छे ” के नारे लगाए
रैली निकलने के बाद जैसेही वक्त बीतता गया वैसेही भीड बढती गई थी। पुरे शहरमे ‘आमु आखा एक छे’ का नारा गुंज रहा था। हर गाँवसे ट्रॅक्टर, पीकअप, मोटरसाइकिल, तीन पहीया वाहनोंमे आदिवासी आते दिखे। रैलीमे तीरकमान, कुल्हाडी, पाव्या, तलवा, डेंगा, गोफन आदी हत्यारे ध्यान खिंच रही थी। कार्यक्रम मे विधायक काशिराम पावरा, भूतपूर्व जनपद अध्यक्ष गिलदार पावरा, जिला परिषद सदस्य प्रकाश पावरा जनपद सदस्य बालकिसन पावरा, सखाराम पावरा, विश्वास पावरा आदी पदाधिकारियोंके साथ तहसिल ग्रामीण युथ काँग्रेस के अध्यक्ष मोगेश पावरा, सत्तारसिंग पावरा, भूतपूर्व समाजकल्याण सभापती वसंत पावरा, रंजना पावरा, रणजीत पवार, नारायण पवार, डिवाएसपी संदीप गावित, रमेश वसावे यशवंत पावरा, दिनेश पावरा, रेदा पावरा, राजकुमार पावरा, डॉ. हिरा पावरा, गोविंदा पावरा, देवराम पावरा, वसंत पावरा, संजय मेहता, कई गाँवोंके सरपंच, सदस्य एवं लाखोंकी संख्या मे समाजजन उपस्थित थे।

