जामनेर: LIC ऑफिस से उडाए 5.5 लाख रुपए
जामनेर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):नए पुलिस अधिक्षक कि नियुक्ती के बाद जिले मे लागु कराए गए अवैध धंधो के बैन कल्चर के बीच रात 10 बजे मार्केट बंद वाली विवादीत कर्फ्यु निती के अमल के बावजुद सेंधमारीयो का सिलसिला थमने का नाम नहि ले रहा है . बिते रवीवार जामनेर के विभिन्न अस्थापनाओ मे हुयी चोरी कि वारदातो कि जांच किसी मुकम्मल बिंदु तक पहुच हि पा सकि होगी की उसी सप्ताह मे शहर के बिचोबीच भुसावल सडक से सटे एक स्वायत्त फ़ायनान्स कंपनी कार्यालय के ताले तोडकर अंजान तत्वो ने साडेपांच लाख रुपयो पर हाथ साफ किया है .
पुलिस थाने मे कंपनी प्रबंधक मिलींद शिरसाठ के तहरीर पर दर्ज फ़ौजदारी मे कहा गया है कि 10 से 12 अगस्त इस सरकारी अवकाश के दौरान एलआईसी कार्यालय से अंजान चोरो ने साडेपांच लाख रुपयो कि नकदी को उडा लिया है . पुलिस ने चोरो के खिलाफ धारा 454 , 457 , 380 के तहत प्राथमिकि दर्ज कर तफ्तीश आरंभ कर दी है .
विदीत हो कि घटनास्थल के बिलकुल सामने रीहायशी इलाका और राष्ट्रीय बैंक का मुख्यालय तथा एटीएम भी मौजुद है . यह पुरा क्षेत्र सीसीटीवी कि जद मे है . जलगांव से पधारी स्पेशल टीम ने कैमरो के फुटेज संकलित कर लिए है . नए जिला प्रमुख और जामनेर के थाना प्रभारी कि नियुक्ती के बाद कानून व्यवस्था के मद्देनजर 10 बजे मार्केट बंद के लिए प्रशासन द्वारा कर्फ्यु जैसे हालात लोगो पर थोपने के बावजुद अचानक सेंधमारीयो कि वारदातो मे हुए इजाफ़े से जनता मे आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है . अभी तो जिले के अवैध धंधो मे संलिप्तो कि वर्तमान बेरोजगारी शायद इस बढते आपराधिकताओ का कारण हो सकती है ऐसा कयास बुद्धिजिवीयो मे लगाया जाने लगा है .

