मुंबई (तेज समाचार डेस्क). गत 5 सितंबर को एचडीएफसी बैंक के वाइस प्रेसिडेंट सिद्धार्थ संघवी (39) का अपहरण किए जाने की खबरें आ रही थी, लेकिन अब पुलिस ने उनकी लाश को कल्याण से बरामद कर लिया है और अब यह मामला अपहरण के साथ ही हत्या का भी हो गया है. पुलिस ने सिद्धार्थ की हत्या के मामले में सरफराज शेख नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई के डीसीपी अविनाश कुमार ने बताया कि आरोपी को 30 से 35 हजार हजार रुपए की सख्त जरूरत थी इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया.
– 5 दिनों तक की थी रेकी
डीसीपी ने बताया कि सरफराज ने पांच दिनों तक रेकी की. बुधवार शाम जैसे ही सिद्दार्थ दफ्तर से निकलकर कार के पास पहुंचा, सरफराज ने चाकू दिखाकर उसे कार में बैठने को कहा. सिद्धार्थ ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद आरोपी सिद्धार्थ को कार में डालकर वहां से निकल गया. शव ठिकाने लगाने के बाद उसने सिद्दार्थ के पिता को अपहरण की कहानी सुनाई और फिरौती मांगी.
– ऑफिस से ही कर लिया था अपहरण
सिद्धार्थ संघवी 5 सितंबर से मुंबई स्थित कमला मिल्स ऑफिस से लापता हो गए थे. वह अपने लोअर परेल स्थित ऑफिस से रात 7.30 से 8.30 के बीच घर के लिए निकले थे. सिद्धार्थ की कार 6 सितंबर को नवी मुंबई के कोपरखैरने इलाके में एक बिल्डिंग के नीचे से बरामद हुई. सिद्धार्थ की कार में खून के धब्बे मिले थे.