धुलिया: स्मार्टफोन के दुष्प्रभाव पर केले विद्यालय में भाषण प्रतियोगिता
धुलिया(वाहिद काकर ):स्मार्टफोन पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर जगन्नाथ वाणी केले प्राथमिक विधा मंदिर तथा कनिष्ठ महाविद्यालय में संस्थान के अध्ययन चंद्रकांत केले की अध्यक्षता में किया गया प्रमुख अथिति के रूप में डॉक्टर शोभा ताई सिंधे तथा विशेष वक्ता के रूप में बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अभिनव दराडे उपस्थित रहे है । उन्होंने बताया है कि स्मार्ट फोन के अधिक इस्तेमाल करने से शिक्षा में रुकावट पैदा होती हैं विद्यार्थियों ने ध्यान से किताबों का प्रतिदिन अध्ययन करना चाहिए ताकि जीवन में सफलता हासिल हो भाषण प्रतियोगिता कनिष्ठ महाविद्यालय तथा प्राथमिक विद्यालय के छात्रों के गुटों में परीक्षा आयोजित की गई ।जिसमें कक्षा 8 से 11 वी तक के गुट में ऋणक्षी सुहास पाटिल प्रथम स्थान पर तो वरुण बिपिन पाटील ने दूसरा स्थान प्राप्त किया वही पर तीसरे स्थान पर गणेश गंगाराम पावरा ने हासिल किया है ।
माध्यमिक विद्यालय के गुट कक्षा 5वी से 7 वी के प्रतियोगियों में तेजस्वनी कैलाश चौधरी ने प्रथम स्थान हासिल किया दूसरे स्थान पर उज्जवल कोमल सिंग गिरासे तो तीसरे नंबर पर पियूषा अनिल झेंडे ने भाषण प्रतियोगिता में यश प्राप्त किया है ।
भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में उन्नति माध्यमिक विद्या मंदिर संस्थान के उपाध्यक्ष शांताराम शिंडे सचिव विनायक पाचपुते संचालक वसंतराव खानकरी सुधाकर चिंचोले प्रमुख अतिथि के रुप में मंच पर विराजमान थे
भाषण प्रतियोगिता के परीक्षक के रूप में डॉक्टर एम डी निकुंभे डॉ आरती सपकाले श्रीमती जे जे जोशी श्रीमती वी वी जोशी तथा श्रीमती सीमा विजय डोंगरे ने उपस्थिति दर्ज कराई है ।
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में मुख्याध्यापक श्री पगारे श्री अढावे तथा डॉक्टर जगन्नाथ वाणी केले प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय व कनिष्ठ महाविद्यालय के अध्यापक शिक्षक कर्मचारीयो ने परिश्रम लिया हैं ।