डीजे पर प्रतिबंध कानून का उल्लंघन करने पर होंगी कार्रवाई- विश्वास पांढरे
धुलिया(वाहिद काकर ):पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरेके निर्देश पर गणेश चतुर्थी महोत्सव के दौरान डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया गया है। इस क्रम में गुरुवार को पुलिस मुख्यालय में डीजे संचालकों के साथ बैठक कर विचार विमर्श किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक श्री पांढरे ने आने वाले विभिन्न प्रकार के त्यौहार और गणपति विसर्जन के समय कावरियों डीजे न बजाने व शांतिपूर्ण ढंग सें दर्शन पूजन का निर्देश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने DJ संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि डि जे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया गया है कानून का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएंगी और सभी ने न्यायालय के आदेश का पालन करना चाहिए ताकि शांतिपूर्ण तरीके से माहौल बना रहे और किसी को तकलीफ न हो पुलिस की भूमिका समझते हुए सभी ने कानून का पालन करें
आगामी 13 सितंबर से गणेश चतुर्थी और तीज त्यौहार को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है। युवाओं ने डीजे के व्यवसाय से हटकर दूसरे रोजगार के विकल्प तालाश ने की आवश्यकता है । रात्रि दस बजे के बाद डीजे पर पूर्ण रूप प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। कानून का उल्लंघन करने वालों पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है गणेश उत्सव और विसजर्न के दौरान बेहतर सुविधा दिलाने के लिये पुलिस प्रशासन प्रयासरत है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे होम डि वाय एस पी सोनवणे के अलावा डीजे संचालक उपस्थित रहे।

