नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). एनसीआर स्थित नोएडा में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग साइट पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. सेक्टर- 94 में कैपिटल सिटी बीपीटीपी बिल्डिंग में लोहे ग्रिड (शटरिंग) धराशयी हो गई, जिससे चार मजदूरों की मौत हो गई और तकरीबन 5 लोग घायल हो गए लेकिन इस घटना में मजदूरों और जिला प्रशासन अधिकारियों ने हादसे की वजह अलग-अलग बताई है.
नोएडा थाना-39 में एक बिल्डिंग की शटरिंग भर-भराकर गिर गई. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 4 की मौत हुई है, जबकि 5 लोग घायल हुए हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
– कमजोर थी शटरिंग
प्रत्यक्षदर्शी मजदूर भूरीलाल ने बताया कि सुबह 10-11 बजे की घटना है जिसमें शटरिंग कमजोर थी जिसकी वजह से भर-भराकर गिर गई और नीचे खड़े दो ट्रक ड्राइवरों ने मौके पर दम तोड़ दिया.
– सुबह 10 बजे हुआ हादसा
नोएडा जिले के सिटी मजिस्ट्रेट शैलेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि सुबह 10 बजे बीपीटीपी कैपिटल सिटी में हादसा हुआ है. उन्होंने बताया कि शटरिंग की कैनेक्टिंग पिन फेल हो जाने के कारण हादसा हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि यहां कुछ लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर लड़ने से हादसा हुआ है. हादसे की जांच की जाएगी तभी स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर कारण क्या रहा. मृतकों और घायलों को नियमानुसार मुआवजा भी दिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.
इस मामले पर एसएसपी अजय पाल शर्मा ने बताया की कंस्ट्रक्शन साइट पर हादसे में 4 व्यक्तियों की अब तक मृत्यु हुई है और 5 लोग घायल हैं. विधिक कार्रवाई की जा रही है.