इंदौर (तेज समाचार प्रतिनिधि). बड़वानी के अंजड़ के पास एक तेज रफ्तार बस का संतुलन बिगड़ने बस लहराते हुए पास के नाले में जा गिरी. इस सड़क हादसे में 5 बच्चे और 10 महिलाओं सहित 23 लोग घायल हो गए. हादसा तलवाडा से करीब एक किमी आगे हुआ. बड़वानी से इंदौर आ रही हाईस्पीड बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया और वह लहराते हुए नाले में जा गिरी. घायलों को बड़वानी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी अनुसार घटना सोमवार की दोपहर करीब 12:45 बजे की है. साईं ट्रेवल्स इंदौर की बस (MP09 FA5004 ) बड़वानी से इंदौर आ रही थी. रास्ते में तलवाड़ा से करीब एक किलोमीटर आगे अचानक बस लहराने लगी. किसी को कुछ समझ में आता, तब तक बस नाले में जा गिरी. सवारियों के मुताबिक़ ड्राइवर काफी तेज स्पीड से बस चला रहा था. बस गिरते ही हंगामा मच गया. बस में सवार लोग एक दूसरे के ऊपर जा गिरे. कोई खिड़की से जा टकराया तो किसी का सिर बस के पाइप से टकरा गया था. दर्द के मारे लोग कराह रहे थे. हर तरफ चीख पुकार मच गई थी. सूचना मिलते ही तलवाड़ा के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को अपनी गाड़ियों से तलवाड़ा पहुंचाया.
मौके पर पहुंचे एसडीएम अंजड़ कनेरा ने बताया कि घटना में 5 बच्चे और 10 महिलाओं सहित 23 लोग घायल हुए है. घायलों को तलवाड़ा से अंजड़ के अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि ड्राइवर के अनुसार स्टियरिंग फ़ैल होने के कारण बस का संतुलन बिगड़ गया था. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.