धुलिया: बस की स्टेपनी गिरने से दो घायल
धुलिया(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ): तेज रफ्तार एसटी बस की छत से स्टेपनी गिरने से दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को मामूली चोटें लगने से घायल हुए हैं. आजाद नगर पुलिस स्टेशन में बस चालक की लापरवाही बरतने के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई हैं. रविवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे के बीच चालीस गांव रोड स्थित कनोसा कॉन्वेंट विद्यालय के सामने एक तेज रफ्तार एसटी बस कलवन -धुलिया एम 14 बिटी 3630 स्पीड ब्रेकर से गुजरने लगी. धक्कों के कारण बस की छत पर रखी वजनदार स्टेपनी टायर डिस्क समेत सड़क पर धम से आ गिरी सौभाग्य से बाइक सवार एम एज 18 बीएफ 0057 तथा एम एज 18 ए टी 2937 बस से कुछ दूरी पर पीछे चल रही थी.जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, लेकिन दोनों बाइक सवार इक़बाल राशिद शेख, हर्षद पाटील सड़क पर गिरने से मामूली चोटें जिसके कारण बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, लेकिन दोनों बाइक सवार इक़बाल राशिद शेख, हर्षद पाटील सड़क पर गिरने से मामूली चोटें