जामनेर:गाडेगांव समीप वन में अचानक लगी आग
जामनेर (नरेंद्र इंगले):शनीवार दोपहर तहसिल क्षेत्र के गाडेगांव के समीप औरंगाबाद राजमार्ग पर एक वैन अचानक जल गयी है . इस घटना कि स्पष्टता सोशल मिडीया के जरीये कि गयी है . वहि जानकारी के मुताबीक इसी वैन से कुछ महिनो पहले हुए एक हादसे मे स्कूली छात्रा कु पुजा पवार समेत अन्य छात्राए गंभीर रुप से घायल हो गयी थी . तब पुलिस ने मामला दर्ज कर वैन को कब्जे मे लिया था . दौरान हादसे मे एक छात्रा कि उपचार के बीच मौत भी हो गयी थी . जांच के लिए हिरासत मे ली गयी इस वैन को हाल हि मे कानूनी प्रावधानो कि पुर्तता के बाद वैन मालिक को सौंपा गया था . जिसके बाद आज इस वैन मे अचानक आग लग गयी . वैन चालक के बारे मे कोई खास जानकारी नहि मिल सकि है .
अभी तो इस वैन के चपेट मे आकर अपनी जान गवा चुकि मासूम छात्रा के शोक संवेदना मे डूबे कुछ आक्रोशित तत्वो द्वारा इस वैन को जलाने कि बात कहि जा रहि है जिसकी आधिकारीक पुश्ती नहि हो सकि है . वैन कि आगजनी मामले मे पुलिस व्यापक जांच मे जुटी है . जिसके बाद हि किसी ठोस संभावना को सत्यापीत किया जा सकेगा .