बीजापुर (तेज समाचार डेस्क). शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने विस्फोट कर सीआरपीएफ के वाहन को उड़ा दिया. इस हमले में सीआरपीएफ की 168 बटालियन के 4 जवान शहीद हो गए, जबकि दो जवान जख्मी हो गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, जवान मुरदोंडा से बासागुडा रूटीन सर्चिंग पर निकले थे. मुरदोंडा कैंप से 1 किमी दूर आवापल्ली से पहले नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर जवानों के वाहन को उड़ा दिया.
एंटी नक्सल ऑपरेशन के डीआईजी सुंदर राज ने बताया, कि अवापल्ली इलाके में आईईडी ब्लास्ट में 168 बटालियन के एक एएसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल शहीद हो गए हैं. वहीं, दो जवान जख्मी हुए हैं.
– 12 नवंबर को होना है
छत्तीसगढ़ में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं. यहां दो चरणों में 12 नवंबर और 20 नवंबर को मतदान होगा. पहले चरण में 8 नक्सल प्रभावित जिलों की 18 सीटों पर चुनाव होगा. इनमें बस्तर, कंकेर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर, कोंडागांव और राजनांदगांव शामिल हैं. नतीजे 11 दिसंबर को आने है.

