नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). ISRO के पूर्व प्रमुख माधवन नायर ने भाजपा ज्वाइन कर ली है. उनके साथ अन्य चार लोग पूर्व त्रावणकोर देवस्वाम बोर्ड (TDB) अध्यक्ष जी रमन नायर, पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष प्रमीला देवी, दिवाकरन नायर और थोमस जॉन भी भाजपा में शामिल हुए है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने इन सभी का स्वागत किया.
शनिवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह केरल में एक पार्टी समारोह और वर्कला में संत सामाजिक सुधारक श्री नारायण गुरु के 90वें महासामधि पालन में भाग लेने के पहुंचे थे.
इसके साथ ही अमित शाह कन्नूर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरने वाले पहले यात्री भी बने, जिसका आधिकारिक उद्घाटन नौ दिसंबर को होना है. शाह के स्वागत के लिये सैंकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इसके बाद शाह ने थालिकावु में बने पार्टी के नए जिला कार्यालय का भी उद्घाटन किया. बाद में उन्होंने साल 2002 में माकपा CPI (M) कार्यकर्ताओं द्वारा मारे गये बीजेपी कार्यकर्ता रेमिथ के परिवार से भी मुलाकात की.