6 लाख रुपए के गांजा समेत एक किसान गिरफ्तार, पूछताछ में मिल सकता है अहम सुराग
धुुलिया(वाहिद काकर):पुलिस अधीक्षक श्री विश्वास पांढरे ने ज़िले के गांजा उत्पादक किसानों पर सिकंदर करने के आदेश स्थानीय पुलिस को दिए थे जिसके तहत 15 दिनों के भीतर जिले से अभी तक करोड़ों रुपये के गांजे के पौधे बरामद करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है .इसी क्रम में मंगलवार को पुलिस ने किसान के खेत में दबिश देकर छः लाख रुपये से भी अधिक का गांजा खेत बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।
मोहाड़ी थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटील को हेड कांस्टेबल दाभाड़े से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हेन्द्रून निवासी किसान प्रकाश नवसारे ने खेत में मादक पदार्थ गांजा की खेती कर रखी है. थाना प्रभारी अधिकारी ने तत्काल आनन-फानन में अपने पुलिस स्टाफ को लेकर हेन्द्रून ग्राम पहुंच गए. सूचना के आधार पर खेत की तलाशी ली गई. जिस में खेत के बीचों बीच में गांजा की खेती बरामद हुई साथ ही एक आरोपी को गिरफ्तार किया है
आपको बता दे कि शिरपुर परिक्षेत्र के पुलिस उप अधीक्षक संदीप गावीत ने पिछले चार दिन पहले भी शिरपुर तहसिल के बोम्बलिया पाडा में भी मुखबिर की सूचना के आधार पर गांजा की बड़ी खेत पकड़ा था. और 80 किलो गांजा थालनेर में जब्त किया था. जिकी कीमत एक करोड़ दो लाख पचास हजार रुपए के करीब आंकी गई थी. शिरपुर पुलिस के बाद मोहाड़ी थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटील की यह दूसरी बड़ी कामयाबी है.जिससे 6 लाख 13 हजार रुपये के 230 पौधे 6 से 7 फूट लंबे और 766 किलो वजन का गांजा पुलिस अधीक्षक विश्वास पांढरे अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे सीएसपी सचिन हिरे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अधिकारी अभिषेक पाटील के नेतृत्व में पीएस आई स्वप्निल राजपूत दिनेश मोरे , हेड कांस्टेबल दराडे , दाभाडे , ब्राह्मणों, गणेश भामरे , माली , महाले आदि ने आरोपी को धर दबोचा है.