नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). रविवार को शारदा यूनिवर्सिटी से गायब हुए कश्मीरी छात्र एहतेशाम को लेकर गौतमबुद्ध नगर पुलिस प्रशासन ने खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, रविवार को गायब हुआ कश्मीरी छात्र 28 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर पहुंच गया था. पड़ताल में ये साफ हुआ कि यूनिवर्सिटी से गायब हुआ कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल 28 अक्टूबर को गो एयर की फ्लाइट नंबर G8 223 से दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 से श्रीनगर के लिए डेढ़ बजे रवाना हुआ.
नाम न बताने पर की शर्त पर पुलिस अधिकारी ने ये भी जानकारी दी कि शारदा यूनिवर्सिटी से गायब हुए कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल ने तकरीबन ढाई बजे अपने पिता से बात की है. गायब छात्र एहतेशाम 28 अक्टूबर 14:30 (दोपहर) अपने पिता बिलाल अहमद से बात भी की, तब उसने अपने पिता को मेट्रो में होने की जानकारी दी. वहीं 14:39 बजे जम्मू-कश्मीर में लोकेशन भी मिली.
अधिकारी ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस अब एयरपोर्ट की सीसीटीवी फुटेज मिलने और जांच करने की दिशा में आगे बढ़ रही है. ग्रेटर नोएडा सीओ-1 अमित किशोर श्रीवास्तव ने साफ किया कि गायब हुए कश्मीरी छात्र की आखिरी लोकेशन श्रीनगर के पास शोपियां में मिली है. गायब हुए छात्र के परिवार से पुलिस लगातार टच में है. साथ ही उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी की तरफ से कोई भी बात नहीं की गई है.