धुलिया(वाहिद काकर): धुलिया में कुछ बदमाश नोटों से भरा एटीएम मशीन उखाड़ ले गए. बदमाशों ने जिस एटीएम मशीन को निशाना बयाया वो एक्सिस बैंक का था. बताया जा रहा है कि यहां एटीएम के दो मशीन लगे थे जिसमें से एक बदमाश उड़ा ले गए. बदमाश जिस एटीएम मशीन को उखाड़ कर ले गए उसमें साढे बाइस लाख कैश है. आप को बता दें कि एक सफ़ेद रंग के वाहन में पांच बदमाश सवार होकर आए थे उन्होंने पहले रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर भामरे के आवास के सामने स्थित एसबीआई का एटीएम मशीन चुराने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए इसके बाद मालेगांव रोड स्थित का एक्सिस बैंक का एटीएम मशीन उड़ा ले गए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में में लगी हुई है।
जलगांव मैं भी एटीएम मशीन लूटने का असफल प्रयास
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की बीती रात को जलगांव में भी एसबीआई और आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम मशीन को इसी गिरोह के सदस्यों ने चोरी और उखाड़ने का असफल प्रयास किया है जिसमें एक एटीएम में सायरन बजे के कारण उझकें फरार हो गए उसके बाद एसबीआई के एटीएम मशीन को गैस कटर से काटने का प्रयास किया है लेकिन नकदी निकालने से पहले पुलिस की गश्ती दल के सायरन की आवाज सुन कर फरार हो गए बताया गया है कि इसके बाद इन अज्ञात बदमाशों ने
22 लाख 44 हजार रुपये से भरी मशीन
धुलिया के एसबीआई के एटीएम को निशाना साधा लेकिन असफ़ल रहे इसके बाद मालेगांव रोड आईसीआईसीआई बैंक के दो एटीएम मशीन पर धावा बोला जिसमें उन्होंने एक मशीन को उसके फाऊंडेशन समेत वाहन से खिंचकर नोटों से भरी मशीन चोरी कर फरार हो गए हैं जिसमें 22 लाख 44हजार800 रुपये थे।गौरतलब हो कि उसी एटीएम मशीन के पडोस में आईसीआईसीआई का दूसरा एटीएम भी था जिसमें 32 लाख रुपये के करीब रात के समय नक़दी थी और उसके पड़ोस में भी एजड़ीएफसी बैंक के दो एटीएम मशीन थे जिसे बदमाशों ने छुआ तक नही पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जाँच दल रवाना किए हैं. एक बार फिर से धुलिया में एटीएम की सुरक्षा राम भरोसे निकली है ज़िले में पहली बार बदमाशों ने एटीएम मशीन को ले उड़े है जो पुलिस के सामने आरोपी को पकड़ने की चुनोती है इस वारदात से नागरिकों में विश्वास पर से विश्वास डगमगाने लगा है.लेकिन अभी तक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

ज़िले में क्राइम का ग्राफ दिन ब दिन बढ़ने लगा है दो दिन पहले ही शिरपुर में चाकू की नोक पर लूट की वारदात चोरी चैन सेनचिंग का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है ज़िले में बढ़ते अपराध पर काबू में करने की आवश्यकता है.