जुड़वा बहने एक ही दिन बनी बेटियों की माँ
कैलिफ़ोर्निया (तेज़ समाचार डेस्क ) – अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया की दो जुड़वा बहनों ने अपने जन्मदिन पर ही 2 बेटियों को एक साथ जन्म देकर सारे विश्व में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है.
बाओ निहिया जूलिया यांग और बाओ को जूली यांग दोनों बहनों की उम्र 23 साल है. इन्होंने अपने जन्मदिन पर ही अपनी बेटियों को जन्म दिया.इन दोनों जुड़वा बहनों की बेटियों की उम्र में मात्र 1 घंटे का अंतर है. दोनों बच्चियों का वजन 3.17 किलो है.
डिलीवरी कराने वाली डॉक्टर लॉरा श्लेसर ने कहा कि उनके अपने 18 साल के कैरियर का यह पहला चमत्कार है. जहां उन्होंने जुड़वा बहनों की डिलीवरी कराई है. इन दोनों के मां बनने में सिर्फ 1 घंटे का ही अंतर रहा है. ऐसा संयोग अभी तक अन्य कहीं देखने को नहीं मिला. दोनों मां और दोनों बेटियों का जन्मदिन एक ही होगा.

