पुणे (तेज समाचार डेस्क). एक ही दिन में फायरिंग की तीन-तीन वारदातों से पूरी पुण्यनगरी दहल उठी है. बुधवार को पुणे के तीन अलग- अलग जगहों पर हुई इन वारदातों में एक महिला हो गई जबकि एक पुलिस निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गया है. मृत महिला का नाम एकता ब्रिजेश भाटी (34) निवासी इंद्रमणि सोसाइटी,चंदननगर, पुणे मूल निवासी नोएडा, उत्तरप्रदेश है. वहीं पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच के यूनिट 2 के पुलिस निरीक्षक गजानन पवार घायल हो गए हैं. उन पर पुणे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर तब फायरिंग की गई, जब वे अपनी टीम के साथ भाटी पर हमला करने वाले आरोपियों को पकड़ने गए थे. उन्हें खबर मिली थी कि एकता भाटी पर गोलियां चलाने वाले पुणे स्टेशन से भागने की कोशिश में हैं. इससे पहले कि पुलिस टीम उन्हें दबोच पाती आरोपियों ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पवार घायल हो गए.
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह पौने आठ बजे के करीब चंदननगर की इंद्रमणि सोसाइटी की धनदीप इमारत में रहनेवाली एकता भाटी की दो लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हमलावरों ने घर का डोरबेल बजाया, जैसे ही एकता ने दरवाजा खोला उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी. फायरिंग की आवाज सुनकर उनके पति बृजेश बाहर आये लेकिन तब तक दोनों हमलावर दोपहिये पर सवार होकर भाग निकले थे. उन्होंने एकता को तुरंत हड़पसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. भाटी दंपति अपनी छह साल की जुड़वा बेटियों के साथ इस सोसाइटी में गत दो सालों से रह रही थी, वह आईटी कपनी में नौकरी करनेवाले युवाओं को टिफिन मुहैया कराने का कारोबार करती थी. ग्राहक और मांग बढ़ने से हाल ही में उन्होंने और दो फ्लैट किराए पर लिए थे. टिफिन पहुंचाने के लिए उन्होंने दो लोगों को नौकरी पर रखा था.
फायरिंग की इस वारदात से पुरे पुणे शहर में खलबली मच गई, पुलिस की अलग- अलग टीमें हमलावरों की तलाश में जुट गई. एकता भाटी की हत्या करनेवाले पुणे शहर छोड़ने की चक्कर में हैं और उनके पुणे रेलवे स्टेशन पर रहने की जानकारी क्राइम ब्रांच के यूनिट दो को मिली थी. इसके अनुसार यूनिट के पुलिस निरीक्षक गजानन पवार अपनी टीम के साथ स्टेशन पर पहुंचे थे. प्लेटफार्म नंबर तीन पर दोनों हमलावर पुलिस की नजर में आ भी गए. मगर इससे पहले की पुलिस टीम उन्हें दबोच पाती उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरु कर दी. हमलावर तीन की संख्या में बताये जा रहे हैं, उनमें से एक को पकड़ लिया गया जबकि दूसरे को रेलवे पुलिस ने धरदबोचा. वहीं तीसरा आरोपी भाग निकलने में कामयाब हो गया है. हालांकि पुलिस पर की फायरिंग में पुलिस निरीक्षक गजानन पवार गंभीर रूप से घायल हो गए. उनका शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है, जहां उनकी हालत नाजुक बतायी गई है.

