पुणे (तेज समाचार डेस्क). बुधवार की दोपहर करीब पौने दो बजे येवलेवाड़ी परिसर में गणेश ज्वेलर्स नामक दुकान को लूटने के इरादे से चार लुटेरे दुकान में घुसे. इन लोगों ने घुसते ही दुकान के कर्मचारियों को धमकाते हुए फायरिंग की. दुकान के कर्मचारी अमृत परिहार ने इन लुटेरों को रोकने का प्रयास किया, तब चारों ने अमृत पर फायरिंग कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. अमृत सहित दुकान के अन्य कर्मचारियों द्वारा शोर मचाने से लुटेरे घबरा गए और वहां से फरार हो गए. इसके बाद अमृत को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
कोंढवा पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पाटिल एवं उनके सहकर्मी के साथ-साथ क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त शिरीष सरदेशपांडे, सहायक आयुक्त समीर शेख, डकैती प्रतिबंधक दल के वरिष्ठ निरीक्षक राजेंद्र कदम आदि कई अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया. पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.

