गुवाहाटी (तेज समाचार डेस्क). असम के उदालगिरी में कामाख्या-डेकारगांव इंटरसिटी एक्सप्रेस के एक कोच में शाम 6.45 बजे धमाका हो गया. इसमें 11 लोग जख्मी हो गए. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे के पीआरओ नृपेन भट्टाचार्य के मुताबिक धमाका बम या शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ, इसकी फिलहाल जांच की जा रही है. सूत्रों का कहना है कि विस्फोट ग्रेनेड या इंप्रोवाइज एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) से भी हो सकता है.
उल्लेखनीय है कि असम में दो हफ्ते में यह दूसरा ट्रेन हादसा है. 21 नवंबर को गुवाहाटी-लेडो इंटरसिटी एक्सप्रेस हाथी को टक्कर मारने के बाद पटरी से उतर गई थी. हादसे में कोई जख्मी नहीं हुआ था लेकिन हाथी की मौत हो गई थी.