रीवा (तेज समाचार प्रतिनिधि). सिटी कोतवाली थानान्तर्गत बड़ी पुल इलाके में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. हांलाकि लाश की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने आस-पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन मृतक को किसी ने भी पहचानने से इनकार कर दिया. आशंका जताई जा रही है कि युवक इस क्षेत्र का नहीं है.
मिली जानकारी के अनुसार शहर के सिटी कोतवाली थानान्तर्गत बड़ी पुल के समीप बहकर आए शव को देखकर सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा दर्ज कर शव एसजीएमएच रीवा को भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त न होने के कारण शव के पीएम में देरी लग सकती है.
– गुमशुदा लोगों में तलाश कर रही पुलिस
वहीं दूसरी तरफ सिटी एसपी भरत दुबे आसपास के थानों में गुमशुदा दर्ज हुई रिपोर्ट पर भी नजर बनाए हुए है. मृतक के शरीर पर हरी शर्ट एवं जींस का पैंट है. मौके पर पहुंची एफएसएल टीम के डॉक्टर आरपी शुक्ला ने बताया कि शव पर चोंट के निशान नही है, शव देखने पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डूबने के कारण युवक की मौत हो सकती है.
गौरतलब है कि बीहर नदी समय असमय अज्ञात शव की कब्रगाह की तरह उभर कर सामने आई है जहां हर पखवाड़े में शव का मिलना और विवेचना में हत्या जैसे जघन्य अपराध की कहानी सामने आना आम हो गई है.
– 2014 से अब तक मिले 28 शव
बता दें 1 दिसंबर 2014 से लेकर आज तक 28 शव मिल चुके हैं, जो कि अज्ञात है. इन आंकड़ों में धार्मिक आयोजनों में डूबने वाले लोगों की संख्या नही है. साथ ही बाढ़ के दिनां में बीहर व बिछिया में बहे लोगों एवं मवेशियों की संख्या भी नही है.