मुंबई ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – अभिनेता अरमान कोहली के घर पर आबकारी विभाग द्वारा छापामारी करते हुए स्कॉच व्हिस्की की 41 बोतलें जप्त की गई. यह सभी बोतलें विदेशी बताई जा रही हैं.
गुरुवार देर रात को पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई में अभिनेता अरमान कोहली को हिरासत में लिया गया. हिंदुस्तानी कानून के अनुसार कोई भी व्यक्ति 12 से अधिक शराब की बोतलें 1 माह से अधिक समय तक घर पर नहीं रख सकता. इसी प्रकार से विदेश से आने वाली शराब की मात्र 2 बोतलें रखने का अधिकार है.
गुरुवार रात को आबकारी विभाग के जांच अधिकारियों ने अभिनेता अरमान कोहली के जुहू स्थित घर पर छापामारी की और 41 विदेशी शराब की बोतलें बरामद की. अरमान कोहली के खिलाफ शराब प्रतिबंध कानून के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
विदित हो कि कुछ माह पूर्व अरमान कोहली की प्रेमिका नीरू रंधावा ने मारपीट की शिकायत दर्ज की थी. नीरू रंधावा ने अरमान कोहली के खिलाफ सांताक्रुज पुलिस स्टेशन में शिकायत भी दर्ज कराई थी. तब से अरमान कोहली फरार बताया जा रहा है. किंतु गुरुवार रात को पुलिस ने अरमान कोहली के मित्र के लोनावाला स्थित फार्म हाउस से उसे गिरफ्तार किया.