नई दिल्ली ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – NDA के पूर्व सहयोगी रहे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने महागठबंधन पर बड़ा बयान देते हुए कहा कि TDP ने देश की राजनीति में अहम योगदान निभाया है. श्री नायडू ने कहा कि मेरे साथ लोकतांत्रिक मजबूरी थी इसलिए मैंने कांग्रेस का हाथ पकड़ा था.
एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान चंद्रबाबू ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि मोदी और NDA की सरकार से पूरा देश परेशान है. देश के किसान परेशान हैं, कारोबारी परेशान हैं और आम आदमी परेशान है. मोदी सरकार अपने कार्यकाल में ऐसे निर्णय ले रही है जो किसी भी प्रकार से देश और जनहित में नहीं है.
चंद्रबाबू ने मोदी सरकार को भारत में अब तक की सबसे बेकार सरकार बताया . उन्होंने कहा मैं मोदी सरकार से पूछना चाहता हूं कि आखिर ऐसी कोई जरूरत थी जो देश में नोटबंदी जैसा कदम उठाया गया है. मोदी सरकार के इस कदम से देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचा है. चंद्रबाबू ने कहा मैं जब NDA का हिस्सा था, तब भी मैंने नोटबंदी का विरोध किया था और आज अलग होने के बाद भी विरोध कर रहा हूं.
मैं नरेंद्र मोदी का विरोधी नहीं हूं, लेकिन उनकी नीतियां सही नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को मायूस किया है. मेरा मानना है कि बिना विकास किए हम आगे नहीं बढ़ सकते. मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बताते हैं कि मौजूदा समय में मोदी और NDA से लोगों का भरोसा उठ चुका है.
चंद्रबाबू ने सरकार के हालिया निर्णय पर भी तंज़ कसा. उन्होंने कहा कि अब देश के लोगों के फोन और कम्प्यूटर की जासूसी की जा रही है. देश की 10 एजेंसियां टैपिंग में लगी हैं. हमारी निजता खत्म हो चुकी है. मोदी सरकार, पिछली सभी सरकारों से बेकार सरकार है.