पुणे (तेज समाचार डेस्क). इस देश की न्यायव्यवस्था प्रजातंत्र की आत्मा है. लेकिन पिछले कुछ समय से इस न्याय व्यवस्था को कमजोर करने का षड्यंत्र रचा जा रहा है. यह प्रतिपादन समाजसेवक अशोकराजे सरवदे ने किया.
परिवर्तन सामाजिक संस्था-नलदुर्ग की ओर से दिया जानेवाला राज्यस्तरीय सामाजिक कार्य पुरस्कार सास्तूर तालुका लोहारा में अशोकराजे सरवदे को प्रदान किया गया. इस समय वे अपने आभार अभिव्यक्ति भाषण में बोल रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ विचारक डॉ. डी. टी. गायकवाड ने की. इस समय प्रमुख अतिथि के रूप में प्रसिद्ध टीकाकार माने सूर्यकांत डोळसे बीड, पर्याय संस्था के विश्वनाथ तोडकर आण्णा कलंब. नवप्रभात संस्था के आशिफ मुल्ला, परिवर्तन संस्था के सचिव मारुति बनसोडे महात्मा फुले शिक्षण संस्था के रावसाहेब सरवदे आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम में महाराष्ट्र के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय काम करनेवाले लोगों को सम्मान चिन्ह, प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर हीरालाल थोरात, शिवाजी दूनगे, त्र्यंबक सूर्यवंशी अशोकराजे सरोदे ,आशिक मुल्ला, महादेव वाघमारे, रावसाहेब सरवदे, संजय सरोदे, दयानंद कालुंके आदि उपस्थित थे.