मुंबई (तेज समाचार डेस्क). गांधी विचार मंच के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने कहा कि कुटीर एवं छोटे उद्योगों के विकास से लोगों के पलायन पर रोक लगेगी. सभी नागरिकों को शिक्षा, भोजन, मकान और कपड़ा उपलब्ध कराना सरकार की नैतिक जिम्मेदारी है. यदि ये सुविधाएं सभी को मिलने लगें तो देश में फिर से एक बार राम राज आ जाएगा. गुप्ता बोरीवली प. स्थित नंदनंदन भवन हाल में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि देश का शासक अहंकारी नहीं होना चाहिए. उसे कठोर के साथ उदार भी होना चाहिए. उसे अलोचना से विचलित नहीं होना चाहिए. जहां जैसी परिस्थिति हो, वहां वैसे व्यवहार करना चाहिए. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके उलट कार्य कर रहे हैं. मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान किए गए वादों में से अभी एक भी वादा पूरा नहीं कर सके. मोदी सरकार की गलत नीतियों से किसान त्रस्त है, व्यापारी परेशान हैं, छोटे एवं कुटीर उद्योग दम तोड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुटीर उद्योग को विकसित करने से रोजगार बढ़ेगा. जब गांवों में रोजगार उपलब्ध हो जाएगा तो गांव से पलायन अपने आप रुक जाएगा.
गुप्ता ने कहा कि तीन राज्यों में सरकार बनते ही कांग्रेस ने किसानों का कर्ज माफ कर दिया. कांग्रेस ने अपना वादा कुछ दिनों में पूरा कर दिया लेकिन भाजपा साढ़े 4 वर्षों में भी वादे पूरे नहीं कर सकी. राहुल गांधी पूरे देश के किसानों का कर्ज माफ कराने के लिए कमर कस चुके हैं. कांग्रेस को समाप्त करने का सपना देखने वाले मोदी को यह समझ लेना चाहिए कि कांग्रेस कभी समाप्त नहीं हो सकती, उसकी गति धीमी जरूर हो सकती है.
गुप्ता ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को मिली अप्रत्याशित जीत से मोदी को गुरूर हो गया. वे मद में इतना चूर हो गये कि अपने सहयोगी दलों को भी नजरंदाज करने लगे. इससे नाराज होकर कई दल एनडीए से नाता तोड़ चुके हैं और कई दल इससे अलग होने की लाइन में हैं. गुप्ता ने कहा कि अभी 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को भारी झटका लगा. उसे 3 राज्यों में मुंह की खानी पड़ी. जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में दिल खोल कर कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया. उन्होंने कहा कि मोदी को अपने व्यवहार में बदलाव कर सभी जाति-धर्मों के साथ समान बर्ताव करना चाहिए.