जामनेर / जलगांव (नरेंद्र इंगले ):जामनेर तालुका एज्युकेशन सोसायटी संचलित श्रीमती गितादेवी महाजन आर्ट , श्री केशरीमल नवलखा कामर्स तथा श्री मनोहरसेठ धारीवाल सायन्स कालेज द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इस छात्र विंग का शीतकालिन शिबर शिंगाईत को आयोजित किया गया ! शिबीर का उदघाटन दिव्या राठोड और पुजा भोई इन छात्र स्वयंसेवीकाओ के हाथो किया गया ! मौके पर छात्रो को मार्गदर्शन करने के लिए आमंत्रीत जामनेर कोतवाली के पुलिस निरीक्षक श्री प्रताप इंगले ने अपने विचार व्यक्त करते कहा कि छात्र जिवन मे महाविद्यालयो द्वारा आयोजित कि जाने वाले इन कार्यक्रमो से छात्रो मे राष्ट्रभावना तथा सामाजिक दायित्व का भाव मजबुत होता है जो राष्ट्रनिर्माण के लिए जरुरी है !
शिबीर समारोह कि अध्यक्षता प्रिन्सीपल श्री वी वी भास्कर ने कि ! मंच पर दीपक पाटील , शिंगाईत के सरपंच सुभाष वाघ , अनिल हडप , प्रो डा ए आर गोतमारे , प्रो अक्षय घोरपडे उपस्थित रहे ! सुत्रसंचालन प्रो आर डी वाघ तथा आभार प्रदर्शन प्रो उज्वला गावीत ने किया !