मुंबई (तेज समाचार डेस्क). पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंडुलकर और विनोद कांबली के कोच रहे पद्मश्री और द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित रमाकांत आचरेकर का बुधवार को मुंबई में निधन हो गया. आचरेकर ने सचिन और कांबली के अलावा अजित अगरकर, चंद्रकांत पंडित और प्रवीण आमरे सहित कई दिग्गज क्रिकेटरों को भी कोचिंग दी थी.
आचरेकर के निधन पर सचिन ने कहा, कि स्वर्ग में भी अगर क्रिकेट होगा तो आचरेकर सर उसे समृद्ध कर देंगे. उनके अन्य छात्रों की तरह मैंने भी क्रिकेट की एबीसीडी उनसे ही सीखी. मेरे जीवन में उनका योगदान शब्दों से नहीं बताया जा सकता. आज मैं जहां खड़ा हूं, उसका आधार उन्होंने ही बनाया था.
– सचिन के गुरु के तौर पर मिली प्रसिद्धि
आचरेकर का पूरा नाम रमाकांत विठ्ठल आचरेकर था. उनका जन्म 1932 में मुंबई में हुआ था. वह दादर के शिवाजी पार्क में युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देते थे. उनकी प्रसिद्धि सचिन तेंडुलकर के गुरु के तौर पर है. आचेरकर मुंबई क्रिकेट टीम के चयनकर्ता भी रहे.
– द्रोणाचार्य रमाकांत आचरेकर के पुरस्कार और सम्मान
* 1990 में उन्हें क्रिकेट कोचिंग के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
* 2010 में उन्हें तत्कालीन भारतीय राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
* 12 फरवरी 2010 को उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के तत्कालीन कोच गैरी कर्स्टन द्वारा ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड द्वारा खेल में विभिन्न श्रेणियों के लिए दिए गए पुरस्कारों का हिस्सा था.