पुणे (तेज समाचार डेस्क). कम किराए में यात्रियों को उत्तम सेवा देनेवाली एसटी एसटी से आनेवाले समय में अब माल ढुलाई भी की जा सकेगी. इसके लिए एसटी प्रशासन ने अपने कामकाज में बदलाव किया है. इसका खाका भी तैयार कर लिया गया है. आनेवाले दो महीने में इस योजना का शुभारंभ होगा. यानी अब एसटी से अनाज, सब्जी, फल व दूध एक जगह से दूसरे जगह तक ले जाया जा सकेगा. इसके लिए एसटी प्रशासन कई कदम उठाएगा. यह योजना कैसे अधिक प्रभावी व उत्तम हो इसके लिए सलाहकार की मदद ली जाएगी.
एसटी प्रशासन की ओर से पूरे राज्य में अठारह हजार बसें चलाई जाती हैं. विशेषत: ग्रामीण भागों में यह सेवा काफी लोकप्रिय है. निजी बसों से स्पर्धा के लिए एसटी महामंडल ने काफी बदलाव अपनी सेवा में की. एसी व आरामदायक बसें चला रही है. इसके अलावा स्लीपर कोच बसें भी चलाई जा रही हैं.
एसटी महामंडल के व्यवस्थापकीय संचालक रणजित सिंह देओल ने बताया कि किसानों की ओर से मांग हो रही थी कि उनके अनाज को एसटी से ले जाया जाए. पर तब हमने इस पर ध्यान नहीं दिया. पर अब एसटी की आय बढाने के लिए यह सेवा शुरू करने का महत्वपूर्ण निर्णय महामंडल की ओर से लिया गया है. इसके लिए महामंडल की ओर से कुछ महीने पहले ही कुछ सलाहकारों की ओर से महामंडल के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने प्रस्तुतियां दी गई थी. उसमें बदलाव कर अंतिम रिपोर्ट तैयार किया गया है. जिस इलाके में माल ढुलाई अधिक होती है, इसकी पड़ताल करने के निर्देश सलाहकारेां को दिया गया है. इस याच की दूरी व किराए के संदर्भ में वरिष्ठ अधिकारी सभी डेपो प्रमुखों के विचार जाना जाएगा. इस पूरी प्रक्रिया में और दो महीना लगेगा. उसके बाद जल्द ही यह सेवा शुरू की जाएगी. इसके लिए महामंडल की ओर से स्वतंत्र कक्ष शुरू किया जाएगा.