बुलंदशहर ( तेजसमाचार प्रतिनिधि )- उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में गोकशी को लेकर हुई हिंसा के मुख्य आरोपी योगेश राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. योगेश राज को बजरंग दल से जुडा बताया जा रहा है. हिंसा भड़काने के लिए पुलिस बजरंग दल के जिला संयोजक योगेश को मुख्य आरोपित मान रही है.
बुलंदशहर के एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी योगेश राज के खुर्जा से बुलंदशहर आने की सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी थी. सूचना मिलते ही बीबीनगर थाने की पुलिस और खुर्जा पुलिस की संयुक्त टीम ने बीते बुधवार को बुलंदशहर बाईपास पर स्थित ब्रह्मानंद कालोनी के पास से गिरफ्तार कर लिया.
गौरतलब है योगेश राज घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. इस मामले में अब तक 32 आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.
विदित हो कि बुलंदशहर जिले के चिंगरावठी गांव में 3 दिसंबर को गोकशी की सूचना पर जमकर बवाल हुआ था. इस दौरान गुस्साए लोगों ने चिंगरावटी चौराहे को जाम कर दिया और पुलिस चौकी में खड़े वाहनों में आग लगा दी थी. इस घटना में स्याना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार और एक व्यक्ति सुमित कुमार की गोली लगने से मौत हो गई थी.