दिल्ली. एयर इंडिया लगातार सांसदों के गुस्से का शिकार बनती जा रही है. गत दिनों शिवसेना सांसद रविंद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के एक कर्मचारियों की चप्पलों से पिटाई कर दी थी. यह विवाद अभी थमा भी नहीं था कि अब एक और सांसद के साथ एयर इंडिया कर्मचारियों के विवाद का मामला सामने आया है. इस बार मामला तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन से जुड़ा है. डोला व्हीलचेयर पर बैठी अपनी मां के लिए बैठने की व्यवस्था को लेकर विमान कर्मचारियों से भिड़ गई. इस कारण दिल्ली से कोलकाता जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 40 मिनट तक रनवे पर ही रुकी रही.
खबर के मुताबिक, सेन अपनी मां को इमरजेंसी एक्जिट के पास बिठाना चाहती थीं, लेकिन विमान कर्मचारियों ने उन्हें सुरक्षा नियमों का हवाला देते हुए बताया कि व्हीलचेयर वाले यात्री को इमरजेंसी सीट के पास बिठाने की इजाजत नहीं. हालांकि तृणमूल सांसद यह तर्क मानने को तैयार नहीं थी और वह अपनी मांग पर अड़ी रहीं. इस वजह से यह फ्लाइट करीब 40 मिनट देरी से उड़ान भर सकी. यह घटना ऐसे दिन हुई जब एयर इंडिया ने शिवसेना सांसद गायकवाड़ पर लगाया गया प्रतिबंध हटाया है. गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के एक अधिकारी की पिटाई किए जाने की घटना के बाद उन पर प्रतिबंध लगाया गया था और करीब दो हफ्ते बाद यह पाबंदी हटाई गई. एयर इंडिया सूत्रों के मुताबिक, गायकवाड़ पर लगी पाबंदी तब हटाई गई जब एयरलाइन को नागरिक उड्डयन मंत्रालय से ऐसा करने के लिए एक पत्र मिला था. गायकवाड़ ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर नागरिक उड्डयन मंत्री से लिखित रूप में खेद प्रकट किया था.