धुलिया (वाहिद काकर):प्रधानमंत्री के द्वारा चलाऐ जा रहे स्वच्छ भारत मिशन के तहत धूलिया को धूल मुक्त शहर बनाने के लिए बीजीपी के महानगर अध्यक्ष अनूप अग्रवाल के नेतृत्व में महापौर ने कमर कसी है . रविवार की सुबह भाजपा कार्यकर्ताओं ने 9 प्रभागों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे ने फिता काट कर धुल मुक्त स्वच्छ शहर संकल्पना अभियान का उद्घाटन किया .
लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया. कार्यक्रम में भाजपा नेता अनुप अग्रवाल ने बताया कि भजपा द्वारा मनपा में सत्तारूढ़ होने के बाद से शहर को स्वच्छ वातावरण शुद्ध वायु प्रदूषण धूल रहित शहर का निर्माण करने का मानस किया गया है जिसके चलते स्वच्छता अभियान चलाया गया. कार्यक्रम में सफाई कर रहें कार्यकर्ताओं ने चौक में लगाने वाले ठेला और दुकानदारों को अपना कचड़ा कूड़ेदान में फेकने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि अपने दुकानों या ठेला पर खाने-पिने के सामान बेचने वाले जहां-तहां गंदगी ना फैलाएं और आस-पड़ोस को भी साफ सुथरा रखें. बताया कि स्वच्छता रखने से हम हर बीमारी से बचेंगे क्योंकि गंदगी के कारण ही मक्खी-मच्छर पनपते हैं और गंदगी पर बैठने के बाद वे हमारे खाने-पिने की वस्तु पर बैठ कर हमें बिमार बनाते हैं. इसलिए जीवन में स्वच्छता बहुत जरूरी है.
इस दौरान प्रभाग क्रमांक १२ स्थित हॉस्पिटल नालासोपारा हाऊस कुल्फीवाला पूल के नाला सफाई की गई जिसमें से 9 डंपर कचरा निकाला गया .प्रभाग क्रमांक 6 मोराणे तथा महिंदळे गाव और हॉटेल सनन के सामने की कटीली झाड़ियों को काट कर परिसस स्वच्छ किया इसी तरह से प्रभाग क्रमांक 14 में पूर्व हुडको प्रभाग क्रमांक १८ मोहाडी गाव प्रभाग क्रमांक १७ अण्णा साहेब पाटील नगर शेलारवाडी चितोड रोड अमरधाम प्रभाग क्रमांक ११ नाटेश्वर कॉलनी प्रभाग क्रमांक २ सरस्वती कॉलनी गोंदुर रोड प्रभाग क्रमांक १ बिजलीनगर प्रभाग क्रमांक १६ राष्ट्रवादी भवन के आदि परिसस में बड़े पैमाने पर ओपन स्पेस पर कटीली झाड़ियां हो गई थी जिसे जेसीबी से काट कर जमीन लेवल कर स्वच्छता अभियान को चलाया गया इस मौके पर भाजपा के सांसद तथा रक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर सुभाष भामरे, भाजापा ज़िला अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महापौर सोनार ,हिरामन गवली , डॉक्टर माधुरी बाफना आदि लोग मौजूद थे. इस दौरान दर्जनों भाजपा की महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता भी मौजूद थे.