मूर्तिजापुर (रिजवान सिद्दीकी):स्थानीय मूर्तिजापुर तहसील के रास्तों की हालत बद से बदतर हो गई है पता ही नही चलता के रास्ता कहां है या खेत कहां है रास्ते का डामरीकरण खोली करण हो या नए रास्ते बनाने हो जिला नियोजन समिति ने रास्ते के लिए अनुदान मंजूर होने के बाद जि .प तथा महाराष्ट्र शासन के अंतर्गत कलाह से तहसील के ग्रामीण भागों को जोड़ने वाले रास्तों का काम अधूरा पड़ा है रस्ते जल्द से जल्द बनाए जाए अन्यथा आग मानी 26 जनवरी से विविध आंदोलन तहसील एवं शहर कांग्रेस की ओर से किए जाने की जानकारी हाल ही में पत्रकार परिषद में दी
कांग्रेस के उप जिला अध्यक्ष बबन डाबेराव ने बताया कि ग्रामीण विभागों के रस्ते का कार्य करने के लिए तथा मरम्मत करने के लिए निधी मंजूर किया गया लेकिन काम वक्त पर पुराना होने से 11% निधी बढ़ाया गया लेकिन फिर भी काम अधूरा रहा बार बार बताने पर भी कार्य न करने पर त 16 नवंबर 2018 को जिला परिषद को तथा लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन दिया गया लेकिन फिर कोई कार्य ग्रामीण रास्तों दिख नहीं रहा है आज भी पूरे तहसील के मूर्तिजापुर सिरसा आसरा शेलू बाजार एनडली जामठी कारली अंभोरा भगोरा दुल्लम मूर्तिजापुर घोटा चीचखेड़ा कवठा खिनखिनी दुर्ग वाड़ा निंबा धोत्रा माना पोही हिवरा कोर्डे मूर्तिजापुर सालत वाड़ा खराब खराब डोरे उमरि अरब आदि गांव की रस्तों का हालत बहुत खराब है इन खराब रास्तों के कारण ग्राम वासियों को विभिन्न हाथ पैर पेट की तकलीफ बढ़ती जा रही है इन रास्तों पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना हो रही है आगे बताया कि रास्तों के कारण कोई बड़ी दुर्घटना भी घट सकती है इसलिए इन रास्तों को त्वरित बनाने मरम्मत करने के लिए 26 जनवरी से आंदोलन किया जा रहा है ऐसी जानकारी पत्रकार परिषद में दी इस पत्रकार परिषद में कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष बबन टवेरा तहसील अध्यक्ष बाबाराव बाजड शहर अध्यक्ष दिनेश दुबे प्रदेश संगठन सचिव अशोक दुबे जिला सचिव बंडु डाखोरे जिला संगठक रोहित सोलंके विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद शहाबुद्दीन धीरज अग्रवाल आनंद पांडे गोपाल राव बोले अमोल तातुरकर आदि के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे