– 20 साल बाद शुरू होगी उम्रकैद की सजा
चंडीगढ़ (तेज समाचार डेस्क). पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्याकांड में सीबीआई की विशेष अदालत ने गुरमीत राम रहीम सहित चारों दोषियों को उम्र कैद की सजा सुनाई. जज जगदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनाते हुए कहा कि उम्रकैद की सजा दुष्कर्म मामले में दी गई 20 साल की सजा पूरी होने के बाद शुरू होगी. कैद की सजा के अलावा अदालत ने सभी दोषियों पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया. इस फैसले के बाद अब राम रहीम को अपनी पूरी जिन्दगी जेल में ही काटनी होगी. फैसले से पूर्व सीबीआई ने राम रहीम को फांसी की सजा देने की मांग की थी. कोर्ट ने बीते शुक्रवार को राम रहीम, निर्मल, कुलदीप और किशन लाल को दोषी करार दिया था. राम रहीम इस वक्त दो साध्वियों से दुष्कर्म के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहा है.
– सत्य की जीत
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल ने कहा कि अदालत का फैसला सत्य की जीत है. मैं आज राहत महसूस कर रहा हूं. हमने फांसी की सजा की मांग की थी, लेकिन अदालत के फैसले से हम संतुष्ट हैं.
– पूरी उम्र जेल में सड़ेगा दुष्कर्मी बाबा
राम रहीम अगस्त 2017 से साध्वी दुष्कर्म मामले में सजा काट रहा है. इस मामले में उसकी 19 साल की सजा बाकी है. कोर्ट के आज के फैसले के मुताबिक उसकी सजा दुष्कर्म की सजा पूरी होने के बाद शुरू होगी. अभी राम रहीम 51 साल का है. जब उसकी उम्रकैद की सजा शुरू होगी तब तक वो 70 का हो चुका होगा. ऐसे में उसे लगभग सारी उम्र जेल में गुजारनी पड़ सकती है.
– पत्रकार रामचंद्र ने किया था राम रहीम का पर्दाफाश
साध्वी यौन शोषण मामले में जो लेटर लिखे गए थे, उन्हीं के आधार पर रामचंद्र ने अपने अखबार में खबरें प्रकाशित की थीं. छत्रपति पर पहले दबाव बनाया गया. जब वे धमकियों के आगे नहीं झुके तो 24 अक्टूबर 2002 को उन पर हमला कर दिया गया. 21 नवंबर 2002 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.
– कुलदीप ने मारी थी पत्रकार रामचंद्र को गोली
24 अक्टूबर 2002 को बाइक पर आए कुलदीप ने ही पत्रकार रामचंद्र को गोली मारी थी. उसके साथ निर्मल भी था. जिस रिवॉल्वर से रामचंद्र पर गोलियां चलाई गईं, उसका लाइसेंस डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर किशन लाल के नाम पर था. कोर्ट ने राम रहीम को हत्या की साजिश रचने का दोषी माना है.
– सत्य की जीत
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल ने कहा कि अदालत का फैसला सत्य की जीत है. मैं आज राहत महसूस कर रहा हूं. हमने फांसी की सजा की मांग की थी, लेकिन अदालत के फैसले से हम संतुष्ट हैं.
– पूरी उम्र जेल में सड़ेगा दुष्कर्मी बाबा
राम रहीम अगस्त 2017 से साध्वी दुष्कर्म मामले में सजा काट रहा है. इस मामले में उसकी 19 साल की सजा बाकी है. कोर्ट के आज के फैसले के मुताबिक उसकी सजा दुष्कर्म की सजा पूरी होने के बाद शुरू होगी. अभी राम रहीम 51 साल का है. जब उसकी उम्रकैद की सजा शुरू होगी तब तक वो 70 का हो चुका होगा. ऐसे में उसे लगभग सारी उम्र जेल में गुजारनी पड़ सकती है.
– पत्रकार रामचंद्र ने किया था राम रहीम का पर्दाफाश
साध्वी यौन शोषण मामले में जो लेटर लिखे गए थे, उन्हीं के आधार पर रामचंद्र ने अपने अखबार में खबरें प्रकाशित की थीं. छत्रपति पर पहले दबाव बनाया गया. जब वे धमकियों के आगे नहीं झुके तो 24 अक्टूबर 2002 को उन पर हमला कर दिया गया. 21 नवंबर 2002 को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी.
– कुलदीप ने मारी थी पत्रकार रामचंद्र को गोली
24 अक्टूबर 2002 को बाइक पर आए कुलदीप ने ही पत्रकार रामचंद्र को गोली मारी थी. उसके साथ निर्मल भी था. जिस रिवॉल्वर से रामचंद्र पर गोलियां चलाई गईं, उसका लाइसेंस डेरा सच्चा सौदा के मैनेजर किशन लाल के नाम पर था. कोर्ट ने राम रहीम को हत्या की साजिश रचने का दोषी माना है.