भोपाल (तेज समाचार डेस्क). गुरुवार को मध्यप्रदेश के मंदसौर नगर निगम के अध्यक्ष और बीजेपी नेता प्रहलाद बंधवार की नई मंडी में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के तुरंत बाद उन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज से पहले ही बंधवार ने दम तोड़ दिया और डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया.
– मित्र से मिलने गए थे नई आबादी
घटना शहर के नई आबादी इलाके की है. जहां नगर पालिका अध्यक्ष प्रहलाद बंधवार चाय के रेस्टोरेंट मालिक और अपने मित्र से मिलने के लिए नई आबादी इलाके में आए थे. इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाश ने अध्यक्ष को गोली मार दी. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों ने नपा अध्यक्ष को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
अध्यक्ष की मौत की खबर आते ही जिला अस्पताल पर हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं इस घटना के बाद शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं.
– हमलावरों की बाइक बरामद
प्रहलाद बंधवार भाजपा समर्थित नेता थे और पूर्व में भी एक बार मंदसौर नगरपालिका के अध्यक्ष रह चुके हैं. उधर इस घटना के बाद पुलिस ने मौके से गोलियों के दो खाली राउंड और गोली कांड में उपयोग लाई गई बाइक को भी बरामद कर लिया है. बाइक का नंबर सीआईयू 1834 है लिहाजा पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. फिलहाल शहर के चारों तरफ नाकेबंदी कर दी गई है और पुलिस अधिकारी मामले की छानबीन कर रहे हैं.