पुणे (तेज समाचार डेस्क). महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा फरवरी मार्च-2019 में ली जानेवाली एचएससी कक्षा 12वीं की परीक्षा के ऑन लाइन हॉल टिकट (प्रवेश पत्र) शुक्रवार 18 जनवरी से बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होना शुरू हो गए है. यह जानकारी मंडल के राज्य सचिव डॉ. अशोक भोसले ने दी. कक्षा 12वीं की परीक्षा के हॉल टिकट बोर्ड की वेबसाइट WWW.Mahahsscboard.in/www. mahahsscboard.maharashtra.gov. in पर उपलब्ध है. किसी भी तकनीकी जानकारी हेतु स्कूल/कॉलेज व बोर्ड से संपर्क कर सकते हैं. हॉल टिकट की प्रिंट आऊट लेकर उस पर स्कूल/ कॉलेज के प्रिंसिपल के हस्ताक्षर कर, स्टैम्प लगा कर छात्रों को देने हैं. इसके लिए कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. हॉल टिकट में विषय, मीडियम आदि में बदलाव करने हों तो स्कूल/कॉलेज द्वारा विभागीय मंडल में जा कर वे बदलाव करने होंगे. उसी तरह हॉल टिकट पर लगे फोटो, हस्ताक्षर, छात्रों के नाम आदि के बदलाव स्कूल / कॉलेज अपने स्तर पर कर उसकी एक कापी विभागीय मंडल को भेजेंगे. यदि हॉल टिकट गुम हो जाता है तो उसकी दूसरी प्रिंट आउट निकाल कर छात्रों को दिया जाएगा. यदि फोटो दोष पूर्ण है तो उसके ऊपर दूसरा फोटो लगा कर प्रिंसिपल के स्टैम्प लगाकर हस्ताक्षर कराने होगे. सभी संबंधित छात्र, शिक्षक, मुख्याध्यापक व पालक इस बात पर ध्यान दें, यह अपील डॉ. भोसले ने की है.