जामनेर / जलगांव (तेज समाचार डेस्क). अक्षय कुमार की फ़िल्म पैड मैन में दिए गए सफ़ल संदेश के बाद माहवारी के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रति पूरे देश में सैनेटरी पैड के इस्तेमाल को लेकर प्रसारित सकारात्मक विचार ने जामनेर में भी दस्तक दी है. इस पहल को निगम की आम बैठक में प्रस्ताव के रूप मे सर्वसम्मति से मंजूर करते हुए जामनेर नगर परिषद द्वारा सभी सार्वजनिक महिला शौचालयों में सैनेटरी पैड मशीन लगवाए गए है. बस स्टैंड के निकट बनाए गए ऐसे ही एक प्रसाधन गृह में नगराध्यक्ष्य साधना महाजन के हाथों पैड वेंडिंग मशीन का लोकार्पण किया गया.
इस केंद्र पर महिलाओं को महज 5 रुपये में नया पैड मिल सकेगा. वही पुराने पैड के विघटन के लिए बनी खास मशीन को भी इस केंद्र में लगाया गया है. मौके पर मुख्याधिकारी राहुल पाटिल, शीतल सोनवने, मंगला माली, उल्हास पाटिल, रमेश हिरे समेत महिला बचत गुट की सदस्य मौजूद रही.

