मूर्तिजापुर (तेज समाचार डेस्क). स्थानीय मूर्तिजापुर वकील संघ के अध्यक्ष व सचिव का कार्यकाल खत्म होने पर आयोजि की गई सभा में मूर्तिजापुर वकील संघ के अध्यक्ष एड. किशोर माटे तथा सचिव पद पर एड. निलेश सुसतकर की नियुक्ति की गई. स्थानीय वकील संघ के अध्यक्ष एड. पवन पांडे का एक वर्ष का कार्यकाल समाप्त होने पर स्थानीय वकील संघ के हॉल में एक सभा अयोजित की गई. इस सभा में वरीष्ठ अधिवक्ता एड. किशोर माटे की अध्यक्ष तथा एड. निलेश सुसतकर का सचिव पद पर निर्विरोध चयन किया गया.
वकील संघ की ओर से नवनियुक्त अध्यक्ष व सचिव का पुष्पगुच्छ देकर सत्कार किया गया. इस अवसर पर स्थानीय वकील संघ के एड. नरेंद्र काले, एड. दिलीप देशमुख, एड. एन. एन. शेख , एड. जे. एम. गुल्हाने, एड. सुनील कांबे, एड. वी. एस. पोलकट, एड. पवन पांडे, एड. कृष्णा मारवाल, एड. राजेश हजारी, एड. चंद्रजीत देशमुख, एड. राकेश जैन, एड. सचिन वानखडे, एड. दिलीप नाईक, एड. प्रदीप पाटिल, एड. श्रद्धा गुल्हाने, एड. ए. जे. गुल्हाने, एड. भारत जमादार, एड. श्रीपाद गांधी, एड. प्रशांत भडांगे, एड. राहुल महल्ले, एड. गजानन वानखडे, एड. शरद मेहरे, एड. संजय अग्रवाल, एड. येदवर, एड. विट्ठल गौरखेडे, एड. भूषण मुले, एड. कपिल कांबे, एड. विनोद सोनटक्के, एड. योगेश गुप्ता और एड. मेघा दज्जुका, एड. कांदबरी रजाने आदि उपस्थित थे.

