इंदौर: Amazon को ठग ने वाला गिरफ्तार, 30 लाख की धोखाधड़ी का आरोप
इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि ):ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अमेज़न के साथ बेड डिलीवरी ट्रिक के माध्यम से लगभग 30 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को राज्य साइबर सेल इंदौर ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम मोहम्मद पिता मुस्तनसिर महूवाला, उम्र 27 साल निवासी-कोटा राजस्थान, हाल मुकाम 146, स्वामी दयानंद नगर इन्दौर है। एसपी साइबर सेल जितेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी इंदौर में जेल रोड पर अनेक मोबाईल दुकान संचालकों को अमेजन से धोखाधडी से प्राप्त मोबाईल फोन बेचता था। उसने अनेक फर्जी ईमेल आईडी के जरिये अमेजन पर अनेक फर्जी अकाउण्ट बना रखे थे।
उन्होंने बताया कि वह महंगे मोबाईल फोन तथा इलेक्ट्रानिक उपकरण अमेजन पर बुक कर, अमेजन को खाली पार्सल/खराब सामान/सामान से असंतुष्टी जाहिर कर अमेजन द्वारा ग्राहकों को दी जा रही रिफण्ड सुविधा का दुरूपयोग कर 100 प्रतिशत रिफण्ड करवा लेता था। पिछले एक साल में उसने 50 से अधिक मोबाईल के साथ-साथ महंगे इलेक्ट्रानिक उपकरण धोखाधडी से प्राप्त कर अमेजन को लगभग 30 लाख का चूना लगाया। पूछताछ में आरोपी द्वारा किये गये खुलासे के आधार पर गिरोह के अन्य सहयोगी एवं धोखाधडी में लिप्त अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अमेजन कम्पनी की तरफ से इस बारे में शिकायत मिली थी। छानबीन में पता चला कि आरोपी के निशाने पर महंगे एवं प्रिमियम मोबाईल तथा इलेक्ट्रानिक उपकरण जैसे कि iphone7, iphone7 plus, Samsung note-8, note-9, Sony PS-4(35,000 Rs.), ASUS Wireless Router, Samsung Smart Watch, Apple Smart Watch आदि रहते थे। इसके पहले भी साइबर सेल ने इस तरह का मामला कुछ दिन पहले पकड़ा था।
आरोपी की धरपकड व मामले का पर्दाफाश करने में उप निरीक्षक आशुतोष मिठास,जितेन्द्र चौहान, आरक्षक पवन चौहान, रमेश भिडे, राकेश, व दिनेश सौराष्ट्र की भूमिका रही।

