जलगांव (नरेंद्र इंगले ):आगामी लोकसभा – विधानसभा चुनावो के मद्देनजर जलगांव जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस कि ओर से संगठन क्षमता विकसित करने के लिए कयी सामाजिक सेल्स को मजबुती प्रदान कि जा रहि है ! इसी के तहत आज बुधवार को जिला राष्ट्रवादी भवन मे जिलाध्यक्ष श्री रविंद्र पाटील कि उपस्थिती मे NT/VJNT धुमंतु सेल के तहसिल अध्यक्ष्यो का मनोनन किया गया है ! जिसमे जामनेर के लिए पलासखेडा काकर निवासी श्री विनोद राठोड , जलगांव तहसिल के लिए ग्यानेश्वर राठोड , धरणगांव के लिए नामदेव राठोड समेत जिले के अन्य तहसिलो के पदाधिकारीयो को सेल कि जिलाध्यक्ष्या डा श्रीमती ऐश्वरी राठोड के करकमलो से नियुक्ती पत्र बहाल किए गए है ! मौके पर पूर्व मंत्री श्री गुलाबराव देवकर , श्री संजय गरुड , किशोर पाटील , प्रल्हाद बोरसे , शैलेश पाटील समेत गणमान्य मौजुद रहे !