जलगांव (नरेंद्र इंगले ):सुबे के मुख्यमंत्री धनगर समाज को आरक्षण देना हि नहि चाहते है क्यो कि उन्हे डर है कि अगर धनगरो को आरक्षण दिया तो आदीवासी का वोट उनकि पार्टी को नहि मिलेगा ऐसा प्रहार विधायक श्री हरीभाऊ राठोड ने फ़डणवीस सरकार पर किया है ! वह जामनेर मे संतश्री सेवालालजी महाराज के जयंती उत्सव पर आयोजित गोर बंजारा संमेलन के अध्यक्षीय भाषण मे संबोधित कर रहे थे ! राठोड ने कहा कि राज्य मे पूर्व मुख्यमंत्री वसंतराव नाईक ने बंजारो को NT/VJNT का आरक्षण दिया है जिसे इरादतन क्रिमीलेयर के दायरे मे लाया गया जब कि क्रिमीलेयर कि कोई जरुरत नहि थी ! हमारी मांग बंजारो को संविधान कि तिसरी सूची मे संमिलीत कराने की है यानी अनू जनजाती के आरक्षण कि है जिसको अब तक कि सरकारो ने तवज्जो नहि दिया ! मराठा समाज को दिया गया 16 फ़ीसदी प्रतिनिधीत्व भी संवैधानीक दायरे मे टीकना चाहिए ! 25 फ़रवरी को मुंबई के आझाद मैदान पर विशाल OBC मोर्चा का आयोजन किया गया है जिसका नेतृत्व मै कर रहा हु आप सभी बंजारा भाई – बहने अपनी आनेवाली पिढीयो कि भलायी के लिए इस आंदोलन मे शिरकत करे ऐसा आवाहन राठोड ने किया ! जो कोई राष्ट्रीय दल आनेवाले लोकसभा – विधानसभा चुनावो मे बंजारा समाज को अवसर देगा हम लोग उस प्रत्याशी को जिताकर लाऐगे यह विश्वास भी राठोड ने व्यक्त किया ! बंजारा समाज के कल्याणकार्यो के लिए हरीभाऊ ने अपने फंड से 20 लाख रु का निधी देने कि घोषणा कि !
संमेलन कि उदघाटक तथा गोरबंजारा साहित्य संमेलन कि अध्यक्षा श्रीमती सुनिता पवार ने कहा कि बंजारा समाज सेवालालजी के उपदेशो को भुलाता जा रहा है , हम लोग केवल गोरधर्म के अनूसार हि अपना आचरण रखे न कि हिंदु अनूयायी बने ! संमेलन स्थली पर संतश्री सेवालालजी कि प्रतिमा का पुजन किया गया ! जिसके बाद पुलवामा मे शहिद जवानो को भजन गाकर भावभिनी श्र्द्धांजली अर्पित कि गयी ! परभनी निवासी श्रीमती साधना राठोड ने वर्तमान ब्राह्मनी व्यवस्था पर कडा प्रहार करते कहा कि इसी व्यवस्था ने सदीयो से हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया है , रोस्टर सिस्टम से आरक्षण खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है , OBC कि जातीगत गिनती क्यो नहि करायी जाती है ? मंच पर श्रीमती कल्पना राठोड , संतश्री रामराव बापुजी कि शिष्य लतादेवी राठोड , श्री संजय राठोड , श्री जयप्रकाश चव्हाण , श्रीमती मंदा माथूरे , श्री कांतिलाल पवार , श्री आत्माराम जाधव , श्री मोरसिंग नाईक , श्री रायसिंग महाराज , श्री शामचैतन्य बापु , श्री नामदेव चव्हाण , श्री मदन जाधव , श्री अशोक पवार , श्री सुभाष जाधव , श्री दौलत पवार , श्री लखुसिंग नाईक , श्री अर्जून जाधव , श्री विजय तंवर समेत जयंती उत्सव समिती के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे ! सुत्रसंचालन श्री गणेश पवार , प्रस्ताविक लालचंद चव्हाण , मुलचंद नाईक ने किया ! आभार प्रदर्शन सचिन चव्हाण , राजेश नाईक ने किया !