इंदौर: DPS की बस दुर्घटनाग्रस्त
इंदौर(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):सोमवार अलसुबह इंदौर के खजराना इलाके में डीपीएस की एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। यह तो गनीमत रही कि उस समय बस खाली थी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह करीब 6:30 बजे स्टार चौराहे के पास यह दुर्घटना हुई। तेज रफ़्तार से जा रही बस स्टार चौराहे के पास टर्निंग पर असंतुलित होकर एक वही बने शौचालय में घुस गयी।
गनीमत थी कि बस में बच्चे नहीं थे और शौचालय में भी कोई मौजूद नहीं था, वरना बड़ी दुर्घटना हो जाती।बताते हैं उस समय बस बच्चों को लाने के लिए रवाना हुई थी, इसलिए खाली थी। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष डीपीएस की ही बस से हुए दुर्घटना में 5 बच्चो की मौत हुई थी।बस नम्बर एमपी 09 FA 8205