धुलिया: अवैध संबंधों के चलते महिला की निर्मम हत्या का आरोपी नितीन पाटिल गिरफ्तार
धुलिया( वाहिद काकर):आगरा रोड़ स्थित राजस्थान लॉज में अनैतिक संबंधों के कारण महिला का गला रेत कर सोमवार की रात घटना उजागर होने से शहर में हड़कंप मच गया था हजारों की संख्या में नागरिकों ने लॉज के सामने भीड़ इकट्ठा की पुलिस ने भीड़ भाड़ को हटाने हल्का बल का उपयोग करते हुए लाठीचार्ज किया था .
अनैतिक संबंधों के चलते की हत्या
तेज़ समाचार को मिली जानकारी के अनुसार आगरा रोड स्थित खंडेराव बाजार चौक की राजस्थान लॉज में एक जोड़ा सोमवार की शाम साढ़े सात बजे के करीब सुरेश निळे निवासी वरखेडी रिक्शा चालक ने उसकी आई डी कार्ड का दोनों युगल को कमरा दिलाया था आरोपी ने महिला का मोबाइल फोन नंबर होटल रजिस्टर में उपडेट किया था जिसके आधार पर पुलिस ने जलगांव जिले के पालधी गाव से नितिन पाटील को मंगलवार तड़के गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है इस कार्रवाई को सीएसपी सचिन हिरे के मार्गदर्शन में शहर पुलिस निरीक्षक गणेश चौधरी ने सयुंक्त दबीश देकर आने की संबंध में पैसों की मांग के चलते परेशान होकर नितिन ने योगिता शिरशठ का गला काटकर हत्या करने का जुर्म कबूल किया है