चित्रकूट (तेज समाचार डेस्क). सतना जिले के चित्रकूट में 12 फरवरी को प्रियांश और श्रेयांश नामक दो जुड़वा भाइयों का अपरहण कर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. सतना पुलिस ने दोनो भाइयों की हत्या के मामले में इंजीनियरिंग के 6 छात्रो को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों में से एक आरोपी चित्रकूट का ही रहने वाला है, जबकि शेष आरोपी उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रहनेवाले हैं.
– 12 फरवरी को किया था अपहरण
सतना के एसपी संतोष गौड़ ने बताया कि 12 फरवरी को दो जुड़वां भाई प्रियांश और श्रेयांश का स्कूल की चलती बस में से बंदूक की नोंक पर दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने दोनों बच्चों को छोड़ने के एवज में 20 लाख की फिरौती मांगी थी. 20 लाख रुपए वसूलने के बाद अपहरण कर्ताओं ने दोनों मासूम बच्चों की हत्या कर दी. दोनों की लाशें उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से पुलिस को मिली थी. इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है जो की इंजीनियरिंग के छात्र हैं. जिसमें से एक छात्र मध्यप्रदेश के चित्रकूट का निवासी है जो बच्चों को ट्यूशन पढ़ाता था और बाकी 5 छात्र उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के हैं.
– लोगों में तीव्र आक्रोश
घटना के बाद से ही सतना के लोगो में इस सनसनीखेज वारदात को लेकर नाराज़गी और रोष व्याप्त है और लोग सड़कों पर उतर कर पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी और प्रदर्शन करने पर उतारू हैं जिसे देखते हुए धारा 144 लगा दी गई है.