जलगांव (नरेंद्र इंगले ):बामसेफ़ कि ओर से जामनेर मे संविधान बचाओ संघर्ष समिती के तत्वावधान मे राष्ट्रव्यापी भारत बंद के आवाहन हेतु विशाल रैली का आयोजन किया गया ! बामसेफ़ द्वारा पांच चरनो मे किए गए आंदोलन का भारत बंद यह आखरी चरण था ! ब्राह्मण तथा उची जातीयो का प्रशासन मे अतिरीक्त प्रतिनीधित्व , आरक्षण को केवल गरीबी उन्मूलन का प्रोग्राम न बनाकर सामाजिक प्रतिनीधित्व कि संवैधानीक व्याख्या मे रेखांकित करना , आरक्षण का शतप्रतिशत अमल क्यो नहि कराया गया , ओबीसी पर क्रिमीलेयर थोपकर उनका किया गया विश्वासघात , निजीकरण द्वारा सरकारी सेवाओ मे आरक्षण खत्म करने कि रची गयी साजीश , निजीकरण मे आरक्षण कि आवश्यकता , 100/ फीसदी आरक्षण लागु कराना , सभी भारतीयो कि जाती आधारीत जनगणना करायी जाए , मनूवादीयो द्वारा संविधान पर किए जा रहे कुठाराघात का विरोध , EVM को लेकर चुनाव आयोग द्वारा शीर्ष अदालत के आदेश कि जा रहि अवमानना इन मुद्दो को लेकर समीती ने आज पुरे भारत के 31 राज्यो मे 550 जिलो के 5000 तहसिलो और 50 हजार ब्लाक मे बंद का आयोजन किया था !
आंदोलन मे राजु खरे कि अगवायी मे बामसेफ़ के सैकडो पदाधिकारीयो समेत महिलाओ ने बढचढकर हिस्सा लिया !

